main slideउत्तर प्रदेश

यहां एक प्रोफेसर ने ’बीफ’ पर दिया था विवादित बयान, बीबीएयू हाॅस्टल में नाॅनवेज बैन

लखनऊ.राजधानी स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सेंट्रल यूनिवर्सटी में मेसों में नाॅनवेज खाने पर पूरी तरह से मंगलवार से रोक लग गई है। यूनिवर्सटी प्रशासन ने सभी मेसों के मेन्यू कार्ड से भी नाॅनवेज खाने को हटाने का निर्देश जारी किया है। हाल ही में इस यूनिवर्सटी में हुए एक प्रोग्राम में गेस्ट प्रोफेसर कांचा इलइया ने बीफ खाने की वकालत की थी, जिस पर जमकर बवाल हुआ था।
विशेष मांग पर मेस में बनता था अलग खाना, यूनिवर्सटी प्रशासन ने चस्पा किया नोटिस
-बीबीएयू के प्रवक्ता प्रोफेसर कमल जायसवाल ने बताया कि यूनिवर्सटी की मेसों में विशेष मांग पर अलग खाना बनवाने की सुविधा थी।
-इसमें स्टूडेंटस की तबियत खराब होने पर अलग खाना बनने के साथ ही कभी कभी नाॅनवेज खाना भी बन जाता था।
-अब यूनिवर्सटी की मेसों में केवल हाई क्वालिटी का शाकाहारी भोजन ही दिया जाएगा।
-हाॅस्टल के किसी स्टूडेंट की विशेष मांग पर अलग खाना या मांसाहारी खाना बनाने पर पाबंदी रहेगी।
-केवल विशेष परिस्थितियों में स्वास्थ्य खराब होने पर ही हाॅस्टल सुपरीटेंडेंट की अनुमति से स्टूडेंट के लिए हल्का भोजन बनवाया जा सकेगा।
-इन निर्देशों का पालन न करने पर मेस प्रबंधक के खिलाफ कार्यवाही होगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button