यदि कोरोना के केश ऐसे ही बढ़ाते रहे तो कंट्रोल करने में लगेंगे कई साल, पीएएचओ की चेतावनी
वाशिंगटन :द पैन अमेरिकन हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (पीऐएचओ ) ने बुधवार को चेतावनी दी है कि जिस दर से Covid-19 महामारी अभी फैल रही है, अगर ऐसा ही चलता रहा तो अमेरिकी देशों में इस वायरस को नियंत्रित करने में बरसों लग जाएंगे। बता दें कि पीऐएचओ , वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन कैरिसा एटियेन का एक क्षेत्रीय कार्यालय है। साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान पीऐएचओ की डायरेक्टरकैरिसा एटियेन ने कहा कि पिछले सप्ताह क्षेत्र में 1.2 मिलियन नये कोरोना केस और इससे करीब 34,000 मौतें दर्ज की गई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यूनाइटेड स्टेट, ब्राजिल, मैक्सिको और पेरू में मृत्यु दर काफी ज्यादा है।
कैरिसा एटियेन ने कहा कि अगर ऐसे ही चलता रहा तो स्वास्थ्य, सामाजिक और आर्थिक क्षेत्र में असमानताएं काफी व्यापक स्तर पर पहुंच जाएंगी और इस वायरस को नियंत्रित करने में कई साल लग जाएंगे। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक यूएस में मृत्यु दर सबसे ज्यादा है। इसके बाद ब्राजील और भारत हैं। हालांकि, यूएस ने तेजी से वैक्सीनेशन ड्राइव चलाकर कंट्रोल किया है। जबकि ब्राजील में सैकड़ों मौतें हर रोज इस वायरस की वजह से हो रही हैं।
कैरिसा एटियेनने यूएस, कनाडा और स्पेन को वैक्सीन डोनेट करने और कोविड-19 जैसे घातक संक्रमण से लड़ने के लिए फंड देने को लेकर शुक्रिया अदा भी किया है। हालांकि, उन्होंने कहा कि ‘लेकिन अभी कहीं ज्यादा किये जाने की जरुरत है। हमें विश्वास है कि दूसरे देश भी इन देशों का अनुसरण करेंगे और जिस सपोर्ट की हमें जरुरत है वहां वो सपोर्ट करेंगे। वैक्सीन के डोनेट किये जाने की जल्द से जल्द जरुरत है।
लैटिन अमेरिका और कैरिबियन की कुल आबादी का 10 फीसदी हिस्सा ही अभी पूरी तरह वैक्सीनेटेड हो पाया है। जाहिर है वैक्सीन की जरुरत अभी काफी ज्यादा है। कोविड की नई वेभ काफी नुकसान पहुंचा सकती है इससे कम और मध्यमवर्गीय आय वाले देशों के लिए मुश्किल पैदा हो सकती है।’ पीऐएचओ ने अपील की है कि अभी किसी भी तरह की भीड़भाड़ वाले आयोजन से बचा जाए ताकि इस महामारी को फैलने से रोका जा सके।