यदि आप माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाना चाहते है तो रेल गाड़ी के समय का करे पता

नई दिल्ली. रेलवेने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन और गोल्डन टेंपल स्पेशल ट्रेन के समय में बदलाव किया जा रहा है इन दोनों ट्रेनों में 10 जून और 11 जून से निर्धारित समय से परिवर्तन प्रभावी होंगे.
रेलवे के मुताबिक ट्रेन संख्या 02919/ 02920 (वास्तविक सं. 12919/12920) डॉ. अंबेडकरनगर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा-डॉ. अंबेडकर नगर मालवा सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 02903/ 02904 (वास्तविक सं. 12903/12904) मुंबई सेंट्रल-अमृतसर जंक्शन-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट गोल्डन टेंपल स्पेशल एक्सप्रेस के समय में बदलाव किया जा रहा है.
रेलयात्री इन ट्रेनों से सफर करने से पहले नए टाइम टेबल के बारे में जानकारी प्राप्त कर लें जिससे कि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा ना उठानी पड़े. इन ट्रेनों की समय-सारणी में निम्नानुसार संशोधन करने का निर्णय लिया गया है:-
मालवा सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस और गोल्डन टेंपल स्पेशल एक्सप्रेस के समय में बदलाव किया जा रहा है.मालवा सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस और गोल्डन टेंपल स्पेशल एक्सप्रेस के समय में बदलाव किया जा रहा है.
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार के मुताबिक मालवा एक्सप्रेस और गोल्डन टेंपल मेल ट्रेनों की समय सारणी में परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है. मालवा एक्सप्रेस डॉ. अंबेडकर नगर से सप्ताह में 3 दिन संचालित होगी जोकि 11 जून से हर बुधवार शुक्रवार और सोमवार और 02920 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से यह ट्रेन 13 जून से हर शुक्रवार, रविवार और बुधवार को संचालित होगी.
उसी तरह से गोल्डन टेंपल सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन हर रोज 02903 मुंबई सेंट्रल से 10 जून से हर रोज और 02904 अमृतसर जंक्शन से 12 जून से हर रोज संचालित होगी. इन दिनों तय तारीखों से यह ट्रेनें अपने नए निर्धारित समय से संचालित होंगी.