main slideदिल्ली

मोबाइल शोरूम से लाखों के मोबाइल उड़ा ले गए चोर, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई वारदात

 

नई दिल्ली। यमुनापार में इन दिनों कार सवार बदमाश बेखौफ वारदातों को अंजाम देते घूम रहे हैं। ताजा मामला उस्मानपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरी मैन रोड से सामने आया है। यहां चोरों ने एक मोबाइल शोरूम का शटर तोड़कर वाहन से लाखों के मोबाइल फोन चोरी कर लिये और फरार हो गए। मैन रोड पर पुलिस बूथ से लगे शोरूम में हुई चोरी की यह पूरी वारदात शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।

उत्तर पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरी मैन रोड पर एसके मोबाइल एंटरप्राइजेज नाम से मोबाइल का शोरूम है। शोरूम से मिली सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक चोर दुकान में रात करीब साढ़े तीन बजे घुसे और चंद मिनटों में पूरे शोरूम से कीमती मोबाइल चुराकर फरार हो गए। चोरों ने जिस सफाई से वहां अलमारियों में रखे मोबाइल फोन के बॉक्स निकाले। उससे लगता है वह पूरी तसल्ली से आए थे और उन्हें किसी तरह का कोई खौफ भी नहीं था।और शोरूम से सारे कीमती मोबाइल निकालकर वहां से रफूचक्कर हो गए।

मोबाइल शोरूम के मालिक सरफराज ने बताया कि उन्होंने शोरूम में सिक्युरिटी सिस्टम लगाया हुए था, जैसे ही चोरों ने शोरूम का शटर तोड़ा वैसे ही उनके तो पर मैसेज आ गया।और जब उन्होंने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो बाहर लगा कैमरा हिलाया गया था जबकि शोरूम के अंदर की फुटेज देखर उनके पैरों तले जमीन ही खिसक गई, दरअसल अंदर मौजूद चोर बड़ी ही तेजी से वहां रखे मोबाइल फोन उठाने में लगे हुए थे।सरफराज बिना देर किए अपने शोरूम की तरफ दौड़ पड़े।

शोरूम के मालिक सरफराज ने बताया कि जैसे ही वह अपने शोरूम पर पहुंचे। वहां एक सेंट्रो कार पहले से ही स्टार्ट खड़ी थी, उन्होंने चोर-चोर चिल्लाते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया। बताया जाता है कि शोर सुनकर शोरूम में मौजूद चोर वहां से निकलकर गाड़ी में बैठ गए और मौके से फरार हो गए। सरफराज के मुताबिक वह काफी चिल्लाए, लेकिन तब तक बदमाश गाड़ी में बैठकर निकल चुके थे। उन्होंने तत्काल ही घटना कि जानकारी पीसीआर को दी। मौके पर पहुंची पुलिस तफ्तीश में जुट गई। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुए पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button