main slideबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

मोबाइल फोन, चार्जर और कैमरा फोन हो सकते हैं सस्ते : Technology Budget 2022

Technology Budget 2022 : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2022-23 के आम बजट में आयात शुल्क घटाने का ऐलान कर दिया है। ऐसे में आने वाले दिनों में मोबाइल फोन, चार्जर और कैमरा फोन सस्ते हो सकते हैं। इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट के आयात शुल्क में छूट से ना सिर्फ घरेलू स्मार्टफोन कंपनियों की मैन्युफैक्चरिंग लागत कम होगी, बल्कि स्मार्टफोन असेंबलिंग की रफ्तार तेज हो सकेगी। ऐसे में मोबाइल फोन, चार्जर ट्रांसफर आदि पर कस्टम ड्यूटी और कैमरा फोन लेंस सस्ते हो सकते हैं।

डिफेंस बजट को लेकर वित्‍त मंत्री ने किया बड़ा एलान !!

सीमाशुल्क की दरों में आंशिक संशोधन-

सरकार ने कहा कि इलेक्टॉनिक मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए सीमाशुल्क की दरों में आंशिक संशोधन किया जा रहा हैं। जिससे ऑडियो डिवाइस, वियरेबल डिवाइस, घर में लगाए जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक स्मार्ट मीटर की मैन्युफैक्चरिंग में इजाफा होगा। इसके अलावा मोबाइल फोन चार्जर के ट्रांसफार्मर और मोबाइल कैमरा मॉड्यूल के कैमरा लेंस और इन इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट के कंपोनेंट शुल्क में रियायतें दी गई है। इससे इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की घरेलू मैन्युफैक्चरिंग बढ़ेगी। बता दें कि भारत वियरेबल, हियरेबल, स्मार्टफोन और कैमरा फोन का बड़ा मार्केट है।

आयात शुल्क को कमी का ऐलान-

दरअसल केंद्र सरकार की तरफ से पिछले कुछ वर्षों में आयात शुल्क में इजाफा किया गया है। सरकार की कोशिश थी कि आयात शुल्क में इजाफा करके घरेलू स्मार्टफोन इंड्स्ट्री को मजबूत किया जा सकेगा। लेकिन इसी दौरान कोविड महामारी के चलते ग्लोबली चिपसेट की कमी का सामना करना पड़ा, जिसके चलते स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग प्रभावित हुई। साथ ही वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन क्लासेस की वजह से स्मार्टफोन की डिमांड में इजाफा दर्ज किया गया। ऐसे में स्मार्टफोन कंपनियों की तरफ से मोबाइल फोन की कीमत में बढ़ोतरी कर दी गई। यही वजह है कि सरकार ने इस साल आयात शुल्क को कमी का ऐलान किया है, जिससे स्मार्टफोन की कीमत को कंट्रोल में रखा जा सके।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button