मोनोकनी पहन पूल में उतरीं उर्फी जावेद

नई दिल्ली। बिग बास ओटीटी की कंटेस्टेंट उर्फी जावेद आजकल सोशल मीडिया सेंसेशन बनीं हुईं हैं। वो हर रोज अपनी बोल्ड तस्वीरों से फैंस को हैरान कर देतीं हैं। दिसंबर की इस काड़के की ठंड भी उर्फी की बोल्डनेस कम नहीं कर पा रही। हाल ही में उन्होंने अपने स्विमसूट फोटोशूट से फैंस के पसीने छुड़ा दिए। वैसे उर्फी ट्रोल्स की भी फेवरेट हैं, उनकी किसी भी तस्वीर को बिना ट्रोल किया नहीं छोड़ते तो ऐसा इस बार भी हुआ।
भरी सर्दी में उर्फी ब्लू मोनोकनी पहन पहने पूल में उतरीं। उर्फी का ये मस्ताना आंदाज देख फैंस तो निहाल हो गए। देखते ही देखते ये तस्वीरें वायरल होने लगीं। उर्फी पूरे पूल में लहराते हुए तमाम सिजलिंग पोज देती नजर आईं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैफ्शन में लिखा ‘टेक मी बैक’ थ्रोबैक। साथ ही हैश टैग डाले बीचबेबी और वाटरगर्ल।
हालांकि ट्रोल्स की फेवरेट चाइल्ड उर्फी इस बार भी निशाने पर आ गईं। एक यूजर ने लिखा कि फोटो पूल की और हैशटैग बीच का, इतना को दिमाग लगा लेती। वो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि कतई जहर लग रही हो। थ्रोबैक फोटो होने के बावजूद लोग उर्फी को सर्दी की याद दिल रहे हैं कि कपड़े पहन लो ठंड लग जाएगी।