मोनालिसा का दिखा बोल्ड अंदाज

मोनालिसा: भोजपुरी सिनेमा की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक मोनालिसा उर्फ अंतरा बिस्वास अपनी वेकेशन तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. मोनालिसाअभिनेत्री काम से ब्रेक लेकर इन दिनों पति विक्रम के साथ वेकेशन को एंजॉय कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने गोवा के बीच अपने हुस्न का जलवा बिखेर खूब लाइमलाइट लूटी और अब उन्होंने अपनी कुछ पुरानी फोटोज को फैंस के साथ शेयर किया है. यहां हम आपको मोनालिसा की कुछ सिजलिंग लुक वाली तस्वीरें दिखा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर कैसे लोगों का अटेंशन लेना है ये मोनालिसा बखूबी जानती हैं. जैसे ही उनका गोवा वेकेशन पूरा हुआ तो एक्ट्रेस ने पुरानी पिक्चर्स शेयर कर दिए जिनमें वे बिकिनी पहने दिख रही हैं.
स्वीमिंग पूल के किनारे ब्लू कलर की बिकनी और लाइट मेकअप में पोज देती मोनालिसा की इस तस्वीर की फैंस दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं.
मोनालिसा पर दो चोटी वाला लुक भी काफी सूट कर रहा है. ये तस्वीरें मोनालिसा की पुरानी ट्रिप की हैं.
अभिनेत्री जब भी सोशल मीडिया पर कोई तस्वीर शेयर करती हैं, लाखों लोगों का रियक्शन पाती हैं. अभिनेत्री जहां पर्दे पर अपनी एक्टिंग के जरिए दर्शकों को इंप्रेस करती हैं तो वहीं सोशल मीडिया पर वे खूबसूरती को लेकर छाई रही हैं.
भोजपुरी फिल्मों के अलावा मोनालिसा टीवी का जाना-माना नाम है. उन्होंने ‘Namak Issk Ka’, ‘Ankahee Dastaan-Nazar’ जैसे सीरियल्स में काम किया है, इसके अलावा वे ‘Bigg Boss 10’ और ‘Nach Baliye 8’ जैसे रियलिटी शो में भी आ चुकी हैं.
मोनालिसा आखिरी भोजपुरी फिल्म ‘Dulhan Chahi Pakistan Se 2’ है और ‘Badla Hindustani Ka’ उनकी लास्ट हिंदी मूवी है.
हिंदी और भोजपुरी के अतिरिक्त मोनालिसा ने बंगाली, उड़िया, कन्नड़, तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है.