उत्तर प्रदेश

मोदी मंत्रिमण्डल, डिब्बे नहीं पूरी ट्रेन बदलने की जरूरत:अखिलेश यादव

लखनऊ. केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार में उत्तर प्रदेश से 7 सांसदों के शामिल होने को लेकर अब राजनीतिक पार्टियों में हलचल के साथ ही कई चर्चाओं ने भी जोर पकड़ लिया है. वहीं विपक्षी पार्टियां ने मामले को लेकर कटाक्ष करना भी शुरू कर दिया है. ऐसा ही एक कटाक्ष अखिलेश यादव ने भी अपने ट्वीट के जरिए किया. उन्होंने सरकार को हर क्षेत्र में नाकाम बताया और नौतिक आधार खो देने की बात कही.
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा- इतनी बड़ी संख्या में मंत्री या मंत्रालय बदलने से भाजपा सरकार ने खुद ही स्वीकार कर लिया है कि वो हर क्षेत्र में नाकाम रही है. उन्होंने कहा कि जरूरत केवल डिब्बे नहीं पूरी ट्रेन बदलने की है. वहीं उन्होंने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा ने सरकार चलाने का नैतिक आधार खो दिया है. देश प्रदेश में बदलाव की लहर है. इसके साथ ही उन्होंने #नहीं चाहिए भाजपा लिखा.

उत्तर प्रदेश से केंद्रीय मंत्रिमंडल में 7 सांसदों को जगह मिली है. पूर्वांचल से ही दो सांसद मंत्रिमंडल में गए हैं. इनमें महराजगंज से पंकज चौधरी और मिर्जापुर से अनुप्रिया पटेल हैं. वहीं बुंदेलखंड के जालौन से भानु प्रताप वर्मा को कैबिनेट में जगह मिली है. आगरा से एसपी बघेल को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. वहीं मोहनलालगंज से कौशल किशोर, लखीमपुर (तराई वाले) से अजय मिश्रा और राज्यसभा सांसद बीएल वर्मा को कैबिनेट में शामिल किया गया है.

वहीं मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद अनुप्रिया पटेल ने कहा, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और नड्डा जी का आभार, जो भी जिम्मेदारी मिलेगी , निष्ठा के साथ काम करेंगे. वहीं बीएल वर्मा ने कहा कि पार्टी और केंद्र सरकार ने मेरे ऊपर जो भरोसा जताया है, उस पर मैं खरा उतर कर दिखाऊंगा. जो जिम्मेदारी सौंपी जाएगी उसे पूरा करूंगा.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button