अंतराष्ट्रीय

मोदी ने पाक नेशनल-डे पर लिखा इमरान खान को पत्र

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान को पत्र लिख पड़ोसी मुल्क के लोगों को पाकिस्तान दिवस पर बधाई दी है. पाकिस्तान में 23 मार्च को पाकिस्तान दिवस मनाया जाता है. इस दौरान उन्होंने पत्र के माध्यम से पाकिस्तान की सरकार को नसीहत भी दी कि पड़ोसी के साथ व्यवहार तभी चल सकता है, जब पाकिस्तान अपनी नीतियों में बदलाव करे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र लिखकर कहा कि पड़ोसी देशों में भरोसे का रिश्ता होना चाहिए. आतंकवाद की कोई जगह नहीं है. पाकिस्तान से भारत दोस्ताना संबंध चाहता है और दोस्ती के लिए आतंक मुक्त माहौल जरूरी है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि भारत पाकिस्तान से सद्भावपूर्ण संबंध चाहता है. इसके लिए परस्पर विश्वास और आतंकवाद का अंत जरूरी है.

इससे पहले पीएम मोदी ने इमरान खान के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी के बाद भी ट्वीट किया था और स्‍वस्‍थ होने की कामना की थी. इस चिट्ठी में भी पीएम मोदी ने पाकिस्तान के कोरोना से निपटने के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button