main slideदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़
मोदी ने देशवासियों को संस्कृत सप्ताह पर बधाई दी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संस्कृत सप्ताह के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि देशभर में आज से 25 अगस्त तक संस्कृत सप्ताह मनाया जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य संस्कृत भाषा को लोकप्रिय बनाना तथा इसे बढ़ावा देना है। संस्कृत सप्ताह के दौरान देशभर में विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिसका उद्देश्य लोगों में भाषा के प्रति रुचि तथा लगाव पैदा करना है। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर अपने संदेश में गुरुवार को कहा है कि संस्कृत ऐसी समृद्ध भाषा है कि यह जीवन के हर पहलू में रची बसी है। उन्होंने कहा कि संस्कृत की की पहुंच न केवल देश में बल्कि दुनियाभर में बढ़ रही है। उन्होंने देशवासियों को इस अवसर पर बधाई दी।