main slideदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़व्यापार

मोदी कैबिनेट बैठक शुरु, बजट को मिलेगी मंजूरी

नई दिल्ली। देश का आम बजट आज संसद में पेश होगा। इसके लिए संसद में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक शुरू हो गई है। जिसमें साल 2021- 22 का Union Budget पेश करने का प्रस्‍ताव पारित हो गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण थोड़ी देर में बजट पेश करेंगी। कोरोना संकट के बीच बिगड़े देश के हालातों को लेकर ये आम बजट बेहद ख़ास है। लोगों की निगाहें रोजगार, टैक्स में रियायत, महंगाई जैसे मुद्दों पर टिकी हुईं है।

आम बजट 2021

इस साल बजट में फोकस होगा इनपर:

महामारी के दौर में आई मंदी और बेरोजगारी की बीच बजट से आम लोगों को काफी उम्मीदे हैं। माना जा रहा है कि केंद्रीय बजट 2021 में स्वास्थ्य, शिक्षा और मेक इन इंडिया पर सबसे ज्यादा फोकस होगा। कृषि पर भी कुछ बड़ा एलान हो सकता है।

बजट पेश करने का प्रस्ताव पास:

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर वित्त मंत्रालय पहुंचे, यहां अधिकारियों के साथ बैठक के बाद कैबिनेट बैठक हुई। केंद्रीय बजट संसद में पेश होने का प्रस्ताव पारित होने के बाद सीतारमण राष्ट्रपति भवन के लिए निकल चुकी हैं।

सुबह 11 बजे वित्त मंत्री पेश करेंगी आम बजट

आम बजट आज पेश होना है। केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में साल 2021-22 के केंद्रीय बजट को पेश करने का प्रस्‍ताव पारित होना है। इसके बाद सुबह 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। बिगड़ी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए बजट 2021 में कई अहम ऐलान किए जा सकते हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button