मोदी और Australian पीएम कल दूसरी बार करेंगे शिखर वार्ता, जाने पूरी खबर

नई दिल्ली। मोदी और Australian पीएम कल दूसरी बार करेंगे शिखर वार्ता, जाने पूरी खबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और Australian पीएम स्काट मोरिसन सोमवार को दूसरी भारत-आस्ट्रेलिया वर्चुअल शिखर वार्ता करेंगे। इस बैठक में दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने और इसके लिए एक नया रास्ता तय करने पर चर्चा हो सकती है। बता दें कि दोनों नेता इस वार्ता के दौरान व्यापक रणनीतिक साझेदारी के तहत विभिन्न पहलों पर हुई प्रगति की समीक्षा भी कर सकते हैं। बता दें कि दोनों नेताओं में पहली वर्चुअल शिखर वार्ता जून 2020 में हुई थी।
व्यापार संबंधों को बेहतर बनाने पर होगी चर्चा
उस दौरान व्यापक रणनीतिक साझेदारी के लिए कई फैसले भी लिए गए थे। हालांकि इस बार व्यापार, महत्वपूर्ण खनिजों, प्रवास और गतिशीलता और शिक्षा में घनिष्ठ सहयोग पर चर्चा होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि भारत और आस्ट्रेलिया ने व्यापक रणनीतिक साझेदारी के तहत कोविड -19 महामारी के बावजूद विज्ञान और प्रौद्योगिकी, रक्षा, साइबर, महत्वपूर्ण और रणनीतिक सामग्री, पानी सहित व्यापक क्षेत्रों में मिलकर सहयोग करना जारी रखा है। शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान में मोरिसन ने दोनों देशों के मजबूत संबंधों को रेखांकित किया था।
Uttar Pradesh में कोरोना के 50 जिलों में दस से कम संक्रमित, Removed all restrictions?
उन्होंने कहा था कि आस्ट्रेलिया और भारत के मजबूत द्विपक्षीय संबंध आपसी समझ और विश्वास, लोकतंत्र के प्रति प्रतिबद्धता और समृद्ध हिंद-प्रशांत के साझा दृष्टिकोण पर आधारित हैं। जानकारी के अनुसार दोनों नेताओं द्वारा आपसी हित के क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। हालांकि बैठक में यूक्रेन संकट पर भी चर्चा हो सकती है। बता दें कि इसकी जानकारी खुद मोरिसन ने दी थी। उन्होंने कहा था कि बैठक में यूक्रेन की स्थिति और भारत-प्रशांत क्षेत्र और म्यांमार के घटनाक्रम के भारत पर होने वाले असर पर भी विचार विमर्श हो सकता है।