मोदी आज बीजेपी के मुख्यमंत्रियों संग बैठक, जाएंगे महामंदिर धाम

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय वाराणसी यात्रा के दूसरे दिन मंगलवार को कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम प्रस्तावित हैं. प्रधानमंत्री आज सुबह 9 बजे कई बीजेपीशासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग बैठक करेंगे. इस बैठक में 9 उपमुख्यमंत्री भी शामिल हो सकते हैं. इसे साल 2022 के विधानसभा चुनावों के पहले महत्वपूर्ण बैठक माना जा रहा है. इसके बाद प्रधानमंत्री शाम को सर्ववेद मंदिर के सद्गुरु सफलदेव विहंगम योग संस्थान की 98वीं वर्षगांठ के उत्सव में सम्मिलित होंगे. पीएम मोदी विहंगम योग के बड़े केंद्र सर्ववेद महामंदिर धाम भी जा सकते हैं.
शाम में प्रधानमंत्री करीब 5 बजे वाराणसी एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे. इससे पहले सोमवार को काशी विश्वनाथ धाम प्रोजेक्ट को देशवासियों को समर्पित करने के बाद पीएम मोदी ने कहा-देशवासी ईश्वर का रूप हैं और हर भारतवासी ईश्वर का अंश हैं इसलिए मैं आप से कुछ मांगना चाहता हूं. मैं अपने लिए नहीं बल्कि देश के लिए आप से 3 संकल्प चाहता हूं. वे 3 संकल्प हैं स्वच्छता, सृजन और आत्मनिर्भर भारत के लिए निरंतर प्रयास.
3 संकल्पों के बारे में विस्तार से बताते हुए पीएम मोदी ने पहले संकल्प स्वच्छता को जीवन शैली का अहम हिस्सा बताया और लोगों से इससे अपनाने को कहा, विशेषकर नमामि गंगे परियोजना में भागीदारी निभाने की अपील की. वहीं दूसरे संकल्प सृजन को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि गुलामी के लंबे कालखंड ने भारतीयों को इस कदर तोड़ा है कि वे सृजन पर अपना विश्वास खो बैठे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-आज हजारों वर्ष पुरानी काशी से, मैं हर देशवासी से यह आह्वान करता हूं कि वे पूर्ण आत्मविश्वास से सृजन करें, नए विचारों के साथ आगे बढ़ें.
पीएम मोदी ने कहा कि तीसरा और अंतिम संकल्प आज हमें जो लेना है वह आत्मनिर्भर भारत के लिए अपने प्रयासों को बढ़ाने का है. उन्होंने कहा कि देश की आजादी के 75वें साल में हैं और यह आजादी का अमृतकाल है. जब भारत 100 साल की आजादी का जश्न मनाएगा, तब का भारत कैसा होगा इस बारे में हमें अभी से काम करने की जरूरत है.