लाइफस्टाइल

मॉर्निंग वॉक के समय न करे ये गलती?

नई दिल्ली: ज्यादातर लोग मॉर्निंग वॉक करते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये आपको कितना नुकसान पहुंचाता है. कुछ लोग मॉर्निंग वॉक करते समय गाने सुनते हैं, तो कई बार इस दौरान लोग फोन पर बात करते हुए वॉक करते हैं.

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ये आदत आपको बड़ी दिक्कत में डाल सकती हैं. जानें ये किस तरह ये आपको सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है.

बॉडी पोस्चर का खराब होना
फोन का इस्तेमाल बॉडी पोस्चर पर भी असर डालता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, टहलते समय स्पाइनल कॉर्ड हमेशा सीधी रहनी चाहिए. जब आप मोबाइल इस्तेमाल करते हैं, तो सारा ध्यान फोन पर रहता है. स्पाइनल कॉर्ड सीधी नहीं रहती. अगर आप लंबे समय तक इस तरह टहलते हैं, तो इससे बॉडी पोस्चर खराब हो जाता है.

मांसपेशियों में दर्द
वॉक करते समय आपकी पूरी बॉडी एक्टिव होती है और पूरे शरीर की एक्सरसाइज होती है, लेकिन अगर आप मोबाइल को एक हाथ में पकड़कर टहलते हैं तो इससे मांसपेशियों में असंतुलन पैदा होता है. इसकी वजह से मांसपेशियों में दर्द हो सकता है.

एकाग्रता में कमी
जब आप मोबाइल फोन का इस्तेमाल मॉर्निंग वॉक के दौरान करते हैं, तो आपका ध्यान पूरी तरह से टहलने की तरफ नहीं होता. ये बात आपको नुकसान पहुंचाती है. इस तरह टहलने से आपको इसका पूरा फायदा नहीं मिलेगा.

पीठ में दर्द
लंबे समय तक अगर आप मॉर्निंग वॉक करते समय इसी आदत को बनाए रखते हैं तो इससे पीठ में दर्द की समस्या हो सकती है. टहलते वक्त मोबाइल का इस्तेमाल बिल्कुल न करें.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button