राज्य

मॉडल गुनगुन उपाध्याय ने होटल की सातवीं मंजिल से लगाई छलांग

जयपुर : जोधपुर शहर विधानसभा इलाके के रातानाडा पीडब्ल्यूडी चौराहा पर इस्थित होटल लॉर्ड इन के सातवी मंजिल से कूदकर एक युवती ने आत्महत्या का प्रयास किया. हालांकि छत से कूदी युवती नीचे खड़ी कार पर गिर गई. इसमे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे होटल कर्मचारियों ने एमडीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही हैं. युवती के पिता की रिपोर्ट पर रातानाडा थाना पुलिस ने आई टी एक्ट , ब्लैकमेल करने सहित धाराओं में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

पुलिस के अनुसार जोधपुर के माता का थान इलाके की निवासी उपाध्याय मॉडलिंग का काम करती हैं. उदयपुर में साड़ियों की मॉडलिंग फैशन शो में भाग लेने के बाद कल सुबह उदयपुर से जोधपुर के लिए रवाना हुई. यहां वह सीधे पीडब्ल्यूडी चौराहा स्थित होटल पहुंची. इसके बाद वह संभवतया होटल की सातवीं मंजिल पर पहुंच गई.

इस दौरान उसने होटल की छत से छलांग लगा दी, जिससे वह नीचे होटल पार्किंग में खड़ी कार पर गिर गई, इसके बाद उसे गंभीर हालत में एमडीएम में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा हैं. होश में आने के बाद पुलिस बयान के बाद ही हकीकत सामने आएगी. सूत्रों की माने तो युवती का वीडियो फ़ोटो बनाकर एक युवक उसे ब्लैकमेल कर रहा था. ऐसे में युवती ने परेशान होकर शायद आत्महत्या का प्रयास किया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button