मैच में पड़ा खलल,एलईडी लाइट ने दिया धोखा

अहमदाबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया के गेदबाजों का दबदबा रहा. डे-नाइट टेस्ट में अक्षर पटेल ने पहली पारी में 6 विकेट लेकर इतिहास रच दिया. हालांकि सूरज ढलने के बाद कुछ ऐसा हुआ जो मैच ऑगनाइजर्स के लिए किरकिरी की वजह बन गया.
मौजूदा सीरीज का तीसरा मैच डे-नाइट टेस्ट के रूप में खेला जा रहा है. जब शाम के वक्त टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर थे तब करीब एक मिनट तक कई एलईडी लाइट बंद हो गई. इसकी वजह से पहले दिन के दूसरे सेशन में कुछ वक्त के लिए खेल को रोकना पड़ा.
भारत की इसी पारी के ही 12वें ओवर में भी एलईडी लाइट्स एक बार फिर बंद हो गई, लेकिन इस समय कुछ ही सेकेंड के लिए मैच में खलल पड़ा आया और खेल फिर से शुरू हो गया. उम्मीद की जा रही है कि इन परेशानी फिर पेश नहीं आएगी.
भारत में पहली बार किसी स्टेडियम में एलईडी लाइट लगाया गया. इससे पहले भारत के सभी स्टेडियमों में फल्ड लाइट्स का इस्तेमाल हो रहा है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रोशनी छत पर है जो स्टैंड्स को कवर करती है. ये खिलाड़ियों को परछाई से बचने के लिए है. करीब 800 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस स्टेडियम में एलईडी लाइट एक अहम हिस्सा है.
वैसे मैचों के दौरान लाइट्स का बंद होना कोई नई बात नहीं है. इससे पहले कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भी कई बार लाइट बंद हो चुकी है. साल 2009 में भारत और श्रीलंका के बीच हुए वनडे मैच के दौरान भी करीब 26 मिनट तक लाइट बंद रही थी.
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने चिंता जता चुके हैं कि इस नए स्टेडियम में लाइट्स से फील्डिंग में दिक्कत आ सकती है. कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले टॉस के समय कहा, ‘यहां माहौल काफी रोमांचक है. मैं सीटों के रंग से ज्यादा लाइट्स को लेकर चिंतित हूं. ऐसी लाइट्स में गेंद को देखना मुश्किल होता है.