मेष में बना ‘त्रिग्रही योग ( Yoga’) इन लोगों को होगा सबसे ज्यादा फायदा

त्रिग्रही योग: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक किसी भी ग्रह की स्थिति में छोटा सा परिवर्तन लोगों की जिंदगी पर बड़ा असर डालता है. फिर अहम ग्रहों के युति बनाने या राशि परिवर्तन करने का समय तो बेहद ही महत्वपूर्ण होता है. इस नजर से देखें तो अप्रैल 2022 बेहद खास महीना है क्योंकि इसमें सभी 9 ग्रह राशियां बदल रहे हैं. इनमें से 3 बड़े ग्रह बुध, राहु और सूर्य तो एक ही राशि मेष में रहेंगे. 8 अप्रैल को बुध, 12 अप्रैल को राहु और 14 अप्रैल को सूर्य का मेष राशि में प्रवेश हो चुका है. इसके चलते मेष राशि में बना त्रिग्रही योग ( Yoga’) सभी 12 राशि वालों के जीवन पर असर डालेगा. यह त्रिग्रही योग 3 राशि वालों के लिए बेहद शुभ है.
इन लोगों को होगा सबसे ज्यादा फायदा
मिथुन : मिथुन राशि के जातकों को यह त्रिग्रही योग खूब लाभ देगा. उनकी आय बढ़ेगी. कमाई के नए रास्ते खुलेंगे. निवेश के लिए अच्छा समय है. यात्रा हो सकती है.
कर्क : कर्क राशि वालों के लिए त्रिग्रही योग करियर में तरक्की दिलाएगा. जो लोग नौकरी करते हैं उन्हें पदोन्नति मिल सकती है. वेतन बढ़ सकता है. वहीं व्यापारियों को यह समय बड़ा ऑर्डर दिला सकता है.
सिंह : सिंह राशि के जातकों के लिए यह समय हर काम में सफलता दिलाएगा. उन्हें खूब तरक्की मिलेगी. किस्मत की मदद से काम आसानी से बनते जाएंगे. नौकरी-व्यापार दोनों में लाभ होगा. परीक्षा-इंटरव्यू में सफलता मिलेगी.