अंतराष्ट्रीय

मेरीलैंड में हुई गोलीबारी से लगी आग , चार की मौत ,पुलिस की गोली से हमलावर ढेर

वॉशिंगटन: अमेरिका के मैरीलैंड राज्य में शनिवार सुबह गोलीबारी और आग लगने की घटना में चार लोगों की मौत हो गई. इस घटना में कम से कम एक व्यक्ति के घायल होनी की भी खबर है. अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध को पुलिस ने गोली मार दी और चार मृतकों में वह भी शामिल है.

एक चश्मदीद गेल वॉट्स ने बताया कि सुबह करीब साढ़े छह बजे विस्फोट की आवाज सुनने के बाद वह बाहर भागी. उन्होंने भयानक आग लगते हुए देखी और गली के बीच एक व्यक्ति को खड़ा देखा जो उनका पड़ोसी था.

इसके बाद वॉट्स ने गोलियां चलने की आवाज सुनी और लोगों को भागते हुए देखा. पिछले 25 वर्ष से इस इलाके में रह रही वॉट्स ने कहा कि संदिग्ध पहले भी अपने पड़ोसियों के साथ झगड़ा करता रहा है. बाल्टीमोर काउंटी पुलिस की प्रवक्ता जॉय स्टीवार्ट ने बताया कि अधिकारियों ने एक बंदूकधारी शख्स को देखा और उसे गोली मार दी.
दमकल विभाग के प्रवक्ता टिम रोस्कोव्स्की ने बताया कि जिस इमारत में आग लगी और उसके साथ वाली इमारत, दोनों ही ढह गई हैं. एक अन्य इमारत को काफी नुकसान पहुंचा है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button