main slideउत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरें

मेरठ एसपी के वायरल वीडियो पर छिड़ा संग्राम, अब मायावती ने की न्यायिक जांच की मांग

उत्तर प्रदेश के मेरठ के एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह के शनिवार को वायरल हुए वीडियो से बवाल मच गया है। डियो वायरल होने के बाद दिग्गज नेताओं के बीच भी बहस छिड़ी है। कई राजनीतिक दलों की तरफ से मेरठ एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह की आलोचना हो रही है। शनिवार को प्रियंका गांधी ने तीखी आलोचना की तो रविवार की सुबह बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने  उच्च स्तरीय न्यायिक जांच की मांग की है, साथ ही मेरठ एसपी सिटी को बर्खास्त करने की भी मांग की है। 

मायावती ने ट्वीट कर लिखा ‘उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में वर्षों से रह रहे मुसलमान भारतीय है ना कि पाकिस्तानी यानि CAA/NRC के विरोध-प्रदर्शन के दौरान खासकर उत्तर प्रदेश के मेरठ SP सिटी द्वारा उनके प्रति साम्प्रदायिक भाषा/टिप्पणी करना अति निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है’।

‘ऐसे सभी पुलिसकर्मियों की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच होनी चाहिए और दोषी होने के सही सबूत मिलने पर फिर उनको तुरंत नौकरी से बर्खास्त करना चाहिए। बीएसपी की यह मांग है’।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button