भाजपा की महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष भी रह चुकी हैं प्रमिला;

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को तीसरे चरण का मतदान हुआ। इस दौरान कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे विवादों में आ गई हैं। कानपुर की मेयर ने वोट डालते समय मतदान केंद्र के अंदर तस्वीरें और वीडियो शूट किए।
पांडे ने यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की तस्वीर शेयर की। प्रमिला पांडे ने कानपुर के हडसन स्कूल मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला था। उन्होंने वोट डालते समय एक वीडियो भी शूट किया और कई व्हाट्सएप ग्रुप पर उसे शेयर किया।
बैंकों की छुट्टियों की सूची जारी; 13 दिन रहेंगे बैंक बंद;
DM ने दिए FIR के आदेश
जिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि मेयर पांडे ने हडसन स्कूल में मतदान केंद्र के अंदर अपना मोबाइल फोन लेकर गईं और मतदान के दौरान सेल्फी ली।
कानपुर की जिला मजिस्ट्रेट ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, “श्रीमती प्रमिला पांडे के खिलाफ हडसन स्कूल मतदान केंद्र पर मतदान की गोपनीयता भंग करने के लिए संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।” कानपुर की मेयर प्रमिला जब वोट डालने गईं तब उनके हाथों में कमल का फूल भी था जोकि भाजपा का चुनाव चिन्ह भी है। हालांकि 65 वर्षीय प्रमिला का कहना है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया।
भाजपा की महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष भी रह चुकी हैं प्रमिला
प्रमिला भाजपा की महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष भी रह चुकी हैं। वे साड़ी पहनती हैं और उसी के साथ ही रिवॉल्वर भी लेकर चलती थीं। जिसके बाद लोगों ने उन्हें रिवॉल्वर दीदी कहना शुरू कर दिया।
कौन हैं कानपुर की मेयर ‘रिवॉल्वर दीदी’?
वैसे ये पहला मौका नहीं है जब कानपुर की मेयर चर्चा में हैं। इससे पहले भी वे सुर्खियों में रही हैं। हालांकि सुर्खियों की वजह उनका अपना स्टाइल रहा है। लोग उन्हें ‘रिवॉल्वर दीदी’, ‘रिवॉल्वर अम्मा’ भी कहते हैं। इसके पीछे का कारण ये है कि वे अक्सर जहां भी जाती हैं तो अपना रिवॉल्वर साथ ले जाती हैं। कानपुर की मेयर बनने से पहले प्रमिला पार्षद थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उस दौरान, वे अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर जीप से घूमा करती थीं।