मेयर निर्मल जैन के वार्ड में 50 युवाओं ने आम आदमी पार्टी का थामा दामन

नई दिल्ली। शाहदरा के सनातन धर्म सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राम निवास गोयल ने बताया कि अपने 6 साल के कार्यकाल के दौरान केजरीवाल सरकार ने जनता के लिए इतने काम किए हैं कि लोगों का सरकार पर भरोसा बढ़ने लगा है। यही वजह है कि लोग अब दूसरी पार्टियों को छोड़ कर ‘आप’ में शामिल हो रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं से काम के आधार पर पार्टी ज्वाइन करने की अपील की। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के शाहदरा के यूथ विंग के अध्यक्ष विशाल ने बताया कि ये केवल कार्यकर्ता नहीं पूरा परिवार जुड़ा है। जिससे वार्ड में आप का परिवार बड़ा हुआ है। शाहदरा वार्ड से आप के पूर्व प्रत्याशी रहे सुरेन्द्र गोयल का कहना है कि ये निगम चुनाव की तैयारियां नहीं हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यों से प्रभावित हुई जनता है, जो लगातार साथ जुड़ती जा रही है। वहीं पार्टी में शामिल हुए विक्रम बताते हैं कि पिछले 6 साल में केजरीवाल सरकार ने आम आदमी के सरोकार से जुड़े हर मुद्दे पर काम किया है। इसी से प्रभावित होकर उन्होंने पार्टी ज्वाइन की है।