राष्ट्रीय
मृत अवस्था में मिला जंगली हाथी

ग्वालपाड़ा (असम)। ग्वालपाड़ा जिले के रंगजूली इलाके में एक जंगली हाथी मृत अवस्था में पाया गया। वन विभाग ने शनिवार को बताया कि स्थानीय लोगों ने रंगजूली आंचलिक कार्यालय के अंतर्गत सांतिपारा इलाके में स्थित खेत में मृत अवस्था में जंगली हाथी को देखा। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पशु चिकित्सकों की टीम ने वन विभाग की मदद से हाथी का पोस्टमार्टम कर उसे दफना दिया। स्थानीय लोगों ने आशंका व्यक्त की है कि खेत में बिजली की तार लगाकर हाथी की हत्या की गई है। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हाथी की मौत की वजह का पता चल पाएगा। वन विभाग इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रह है।