मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान चयन समिति के लिए 11 सदस्यीय कमेटी गठित
अयोध्या। समाजवादी शिक्षक सभा की बैठक गुलाबबाड़ी स्थित पार्टी कार्यालय लोहियश भवन पर हुई। इसमें शिक्षक दिवस पांच सितंबर की पूर्व संध्या पर मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान समारोह के तैयारियों की समीक्षा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष दान बहादुर सिंह ने बताया कि सन 2012 से पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के नाम पर जिले के पांच शिक्षकों का सम्मान किया जाता है। इस सम्मान को पाने वाले शिक्षकों का चयन करने के लिए 11 सदस्यीय चयन समिति का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि सम्मान के लिए शिक्षक-शिक्षिकाएं अपना बायोडाटा व्हाट्सएप नंबर 9415716324 पर अथवा सपा पार्टी के कार्यालय पर भेज सकते हैं। सिंह ने बताया कि 15 अगस्त तक प्राप्त बायोडाटा पर विचार कर पांच शिक्षकों का चयन कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगे। उसके बाद शिक्षकों के नामों की घोषणा की जाएगी । उन्होंने बताया कि मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान समारोह चयन समिति में डा. घनश्याम यादव, संत प्रसाद मिश्र, विमल सिंह यादव, सत्य प्रकाश, तहसीलदार सिंह, जय प्रकाश चौरसिया, खलील अहमद खान, आनंद कुमार शुक्ल, अनिल कुमार मिश्र, प्रभाकर सिंह व अशोक कुमार साहनी शामिल हैं। बैठक में बलराम यादव, हाजी असद अहमद, रमेश सिंह, विजय प्रताप सिंह, राम कैलाश यादव, अंबुज मालवीय, जगन्नाथ यादव, संतोष कुमार मौर्य, डॉ. हनुमान प्रसाद मिश्र, अमिताभ श्रीवास्तव, श्री नारायण द्विवेदी, अवनीश प्रताप सिंह, विजय निगम, लालचंद यादव, यदुनंदन पांडेय, अमन कुमार मौजूद रहे।