मुझे बंदूक की नोंक पर रचानी पड़ी शादी’राखी सावंत
नई दिल्ली: बिग बॉस में अगर किसी ने कायदे से लोगों को एंटरटेन किया है तो वो है राखी सावंत . राखी सावंत बिग बॉस के 14वें सीजन में मानों जान ही डाल दी थी. फिनाले की रात राखी 14 लाख रुपये लेकर घर से बाहर हो गई थीं और घर से बाहर आकर उन्होंने अपनी शादी के बारे में कुछ बातें मीडिया के सामने रखी.
राखी सावंत ने घर के बाहर आकर अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में कई खुलासे किए. एक वेबसाइट से बात करते हुए राखी ने अपनी शादी को लेकर कहा कि, ‘रितेश ने ही मेरे से शादी करने की इच्छा जाहिर की थी. किसी ने मेरे सिर पर बंदूक रखी थी और कहा था कि अगर शादी नहीं की तो हम तुझे जान से मार डालेंगे. हालांकि, राखी सावंत ने उस शख्स का नाम लेने से इनकार कर दिया, जिसने उन्हें यह धमकी दी थी. रितेश ने आगे आकर राखी की मदद की थी.
राखी ने आगे बताया, ‘मीडिया को जब मेरी शादी के बारे में पता चला तो रितेश पीछे के दरवाजे से भाग गए थे. शादी के बाद लॉकडाउन लग गया और हम दोनों साथ नहीं रह पाए.’ बता दें कि ‘बिग बॉस’ में राखी ने राहुल वैद्य को बताया था कि रितेश, पोलैंड में रहते हैं और वह पहले से ही शादीशुदा और बच्चों वाले इंसान हैं. ये बात उन्हें शादी के बात पता चली.