लखनऊ

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में बेटियों के पीले हुए हाथ

लखनऊ  हर मां बाप पर एक बड़ी जिम्मेदारी होती है कि बेटी के हाथ पीले कर नए गृहस्थ घर में जीवन शुरुआत करें इनमें से कई ऐसे परिवार हैं जो इस जिम्मेदारी का फर्ज नहीं निभा पा रहे हैं इनके सपनों को साकार करने के लिए सरकार ने खुद जिम्मेदारी उठा रखी है इसके लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत गरीब कन्याओं का विवाह संपन्न कराया जाता है

इसी क्रम में शनिवार को राजधानी के अलग-अलग स्थानों पर सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया इसके लिए खंड विकास कार्यालय में विवाह के लिए मंडप और  वर और वधू पक्ष के लिए बैठने की व्यवस्था की गई थी यह सभी तैयारियां विवाह कार्यक्रम के 1 दिन पहले कर ली गई थी सामूहिक विवाह के लिए जितने भी आवेदन पंजीकृत किए गए थे समाज कल्याण विभाग की तरफ से विवाह के बंधन में बंधने वाले वर-वधू के आयु की पड़ताल कर ली गई थी जिसमें युवक की आयु 21 वर्ष और युवती की आयु 18 वर्ष सुनिश्चित की गई थी मोहनलालगंज खंड विकास कार्यालय में कुल 74 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ खंड विकास अधिकारी निशांत राय ने बताया कि 74 आवेदन पंजीकृत हुए थे उनमें से सभी जोड़े परिणय सूत्र में बंधे
उधर गोसाईगंज विकासखंड क्षेत्र के 80 जोड़े पांच नगर पंचायत अमेठी के और एक नगर पंचायत गोसाईगंज समेत कुल 86 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ विवाहित दंपत्ति  जोड़ों को उपहार के रूप में एक ट्रॉली  साड़ी चांदी की पायल बिछिया घड़ी डिनर सेट कुकर मेकअप किट साथ ही ₹35000 का आरटीजीएस के माध्यम से खाते में दिया जाएगा इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए ब्लाक प्रमुख विनय वर्मा (डिंपल) इसके अलावा समाज कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे
इसी तरह सरोजिनी नगर विकास खंड क्षेत्र के 24 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ जिसमें 2 मुस्लिम जोड़ों का निकाह भी संपन्न हुआ सभी को उपहार के रूप में विशेष सामग्री भेंट की गई इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी नीति श्रीवास्तव सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण रिद्धिम ग्राम विकास अधिकारी समाज कल्याण रातेभूषण पांडे आरती देवी मौजूद रही

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button