उत्तर प्रदेश
मुख्यमंत्री योगी सोमवार से फिर करेंगे जनता दर्शन, कोरोना के कारण किया गया था स्थगित
लखनऊ,। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग पर सोमवार 12 जुलाई से जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन पुनः प्रारम्भ किया जा रहा है। जनता दर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री प्रातः 09 बजे से लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनेंगे तथा उनके समाधान के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन स्थगित किया गया था। संक्रमण की स्थिति में निरंतर हो रहे सुधार के दृष्टिगत मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन कार्यक्रम को पुनः प्रारम्भ करने का निर्णय लिया।