main slideउत्तराखंडराष्ट्रीय

मुख्यमंत्री ने किया ध्वजारोहण व घोषणायें

 स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक

देहरादून- मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण कर कोरोना योद्धाओं और चयनित खिलाड़ियों को सम्मानित किया इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और देश के लिए शहीद हुए वीर जवानों को नमन करते हुए कहा कि आज हम आजादी की सांस ले रहे हैं तो यह सब उन वीर अमर सपूतों की वजह से जिन्होंने देश को स्वाधीन कराने के लिए त्याग तपस्या और कुर्बानी दी।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस दौरान गैरसेंण जाने से पूर्व गैरसैंण के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की, सीएम ने कार्यक्रम मंच से ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के विकास के लिए सीएचसी गैरसैंण को 50 बेड का अस्पताल बनाने की घोषणा की साथ ही गैरसैंण में पंपिंग पेयजल लाइन के शिलान्यास और कोल्ड स्टोरेज बनाने की भी घोषणा की गई इसके अलावा नैनीताल में इको विलेज बनाने को लेकर भी सीएम ने गैरसैंण को सौगात दी हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button