main slideउत्तर प्रदेशराजनीति

मुख्यमंत्री की दया पर होते हैं मंत्री, जिसे चाहें बना दें या हटा दें- आजम खान ने कहा

रामपुर. यूपी के कैबि‍नेट मंत्री आजम खान ने कहा है कि‍ प्रत्येक मंत्री मुख्यमंत्री की दया पर होते हैं। वह जिसे चाहें बना दें या हटा दें। उन्होंने कहा, ‘मिनिस्टर इज ऑन द मर्सी ऑफ चीफ मिनिस्टर’। वे गायत्री प्रसाद प्रजापति और राजकिशोर सिंह की बर्खास्‍तगी पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे।

दरअसल सीएम अखिलेश यादव ने सोमवार को यूपी कैबि‍नेट से गायत्री प्रसाद प्रजापति और राजकिशोर सिंह को बर्खास्‍त कर दि‍या था। उन पर करप्‍शन के आरोप हैं। एक साथ दो मंत्रि‍यों पर कार्रवाई से बवाल मच गया था। यूपी के सीएम 2012 से अब तक 18 मंत्रियों को बर्खास्त कर चुके हैं।
चीफ सेक्रेटरी मामले में सीएम की तारीफ की
चंद दिनों में ही यूपी के चीफ सेक्रेटरी दीपक सिंघल को उनकी पोस्ट से हटा दिया गया है। राहुल भटनागर को राज्य का चीफ सेक्रेटरी बनाया गया है। इस बारे में आजम खान ने अखिलेश यादव की तारीफ की है। उन्‍होंने कहा है कि‍ अखि‍लेश अच्छी सूझबूझ वाले इकलौते मुख्यमंत्री हैं। उनके सभी फैसलों में दूरदर्शि‍ता होती है। यह उनकी भ्रष्‍टाचार को खत्म करने की कोशि‍श है। दूसरे राज्यों को सबक लेना चाहिए।
वि‍रोधि‍यों पर साधा नि‍शाना
उन्‍होंने कहा कि‍ मोहन भागवन की जानकारी कम है। इसलि‍ए उन्हें इस पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। अयोध्या में कई राममंदिर हैं और इन पर अलग-अलग दावेदारियां हैं। बसपा के बारे में कहा कि‍ इसके संस्‍थापक कांशीराम ने कहा था कि अगर उन्हें अधिकार दिया जाए तो विवादित स्थल पर लैट्रीन और शौचालय बनवा दें। बाबा भीमराव अंबेडकर ने जिन कारणों से बौद्ध धर्म चुना वह उसमें नहीं पड़ना चाहते बल्कि मोहन भागवत को इन कारणों को पढ़कर शर्म करना चाहिए।
बीजेपी शासि‍त सीएम को अखि‍लेश यादव से लेनी चाहि‍ए ट्रेनिंग
आजम खान ने भाजपा पर तंज करते हुए कहा कि उनके सभी मुख्यमंत्रियों और मत्रियों को कुछ दिन अखिलेश यादव से ट्रेनिंग लेनी चाहिए। सरकार चलाने के गुर सीखने चाहिए। पार्टी में किसी भी तरह की खींचतान को नकारते हुए आजम खान ने सवालिया अंदाज में कहा कि अगर खींचतान होती तो सीएम इतनी हिम्मत कर सकते थे क्‍या?
1 साल में बना सकते हैं अखंड भारत
आजम खान ने कहा कि यदि‍ उन्हें प्रधानमंत्री बना दिया गया तो सिर्फ एक साल में अखंड भारत बना सकते हैं। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के किए हुए वायदे के मुताबिक 6 महीने में ही हर शख्स के खाते में 20 लाख रुपए देंगे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button