अंतराष्ट्रीय

मिश्र में एक बड़ा रेल हादसा ,१०० से ज्यादा लोग घायल राहत व बचाव कार्य जारी

काहिरा: मिस्र की राजधानी कहिरा से उत्तर में रविवार को एक रेलगाड़ी पटरी से उतर गई. इस हादसे में करीब 100 लोग घायल हुए हैं. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है, हाल के वर्षों में मिस्र में कई रेल हादसे हुए हैं.
प्रांतीय गवर्नर के कार्यालय ने एक बयान में बताया कि काहिरा से उत्तर में कालुबिया प्रांत के बान्हा शहर में रेलगाड़ी के आठ ठिब्बे पटरी से उतर गए. रेलगाड़ी के डिब्बे पलटे नजर आ रहे हैं और यात्री निकल रहे हैं. यह रेलगाड़ी नील नदी डेल्टा के शहर मनसउरा से मिस्र की राजधानी काहिरा जा रही थी.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि हादसे में 97 लोग घायल हुए हैं और हादसे की वजह की तुरंत जानकारी नहीं मिली है. उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते भी शरकिया सूबे में रेलगाड़ी पटरी से उतर गई थी, जिसमें 15 यात्री घायल हुए थे.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button