टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते थे आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज
आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने कहा है कि वह पिछले साल अपने करियर में एक ऐसे पड़ाव पर पहुंच गए थे कि वह वास्तव में टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते थे। स्टार्क ने यह भी स्पष्ट किया कि एशेज से पहले पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वार्न की आलोचना से स्थिति और खराब हो गई थी। स्टार्क ने एशेज के दौरान शानदार प्रदर्शन किया और आस्ट्रेलिया की 4-0 से जीत में अहम भूमिका निभाई। पिछले 12 महीने में शानदार प्रदर्शन के लिए वह एलन बार्डन मेडल से सम्मानित हुए हैं। 31 वर्षीय स्टार्क यह सम्मान हासिल करने वाले पांचवें तेज गेंदबाज है। साल 2000 में शुरू होने के बाद से उनसे पहले टेस्ट कप्तान पैट कमिंस, मिशेल जानसन, ब्रेट ली और ग्लेन मैकग्रा इसे हासिल कर चुके हैं।
Manyavar IPO : 4 फरवरी से 8 फरवरी के लिए खुलेगा !!
टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखने के लिए कोई उत्साह नहीं बचा था-
स्टार्क ने कहा कि उनके करियर में एक बार ऐसा समय आया था जहां उनमें टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखने के लिए कोई उत्साह नहीं बचा था। शनिवार को एबी मेडल दिए जाने के बाद स्टार्क ने कहा, ‘जाहिर है कि पिछला साल मैदान के अंदर और बाहर समय काफी कठिन रहा। मैं शायद उस तरह क्रिकेट नहीं खेल पाया जैसा मैं चाहता था।’ भारत के खिलाफ 2020/21 सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद इस तेज गेंदबाज की काफी आलोचना हुई थी। उन्होंने 40.72 पर सिर्फ 11 विकेट लिए थे। वही उनका व्यक्तिगत जीवन में भी सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था। उनके पिता का भारत के खिलाफ सीरीज के कुछ हफ्तों बाद कैंसर से जूझने के बाद निधन हो गया।
दुबई में आइसीसी विश्व कप में उन्होंने काफी खराब प्रदर्शन किया। फाइनल में तेज गेंदबाज ने बिना किसी विकेट लिए 60 रन दिए। एशेज से पहले आलोचना शुरू हो गई। वार्न ने सुझाव दिया कि इाय रिचर्डसन को ब्रिस्बेन में पहला टेस्ट खेलना चाहिए। दिग्गज स्पिनर की आलोचना पर स्टार्क ने कहा, ‘आप चाहते हैं कि मैं उनके (वार्न) के बारे में क्या बात करूं? इसमें मुझे बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं है। वह उनकी राय है। मैं वैसे ही क्रिकेट खेलूंगा जैसे मैं चाहता हूं। मुझे अपने परिवार और साथियों का समर्थन मिलता है। इसलिए मैं जहां हूं वहां काफी सहज हूं।’
स्टार्क ने आगे कहा, ‘ मैं अब अपने नजदीकि लोगों के अलावा किसी अन्य व्यक्ति की बातों पर ध्यान नहीं देता,जैसा मैं पहले करता था। इससे मैं उस स्तर का क्रिकेट नहीं खेल पाता था, जैसा मैं चाहता था। मेरे पास एक पत्नी है जो उच्चतम स्तर पर खेलती है और मेरे कुछ करीबी साथी हैं, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हैं। मुझे उनका साथ मिला है।’