अयोध्या

मिल्कीपुर से 206 जोड़े दांपत्य परिणय सूत्र में बंधे

अयोध्या –हिन्दू मुस्लिम एकता का मिशाल बनी रूदौली विधानसभा।शनिवार को सिद्धपीठ माँ कामाख्या धाम परिसर में हिन्दू मुस्लिम वर वधुओं का सामुहिक विवाह संपन्न हुआ।विवाह का दृष्य देख हर कोई अभिभूत नजर आया।सामूहिक विवाह कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने 154 जोड़ों की शादी कराकर कन्यादान करते हुए सभी जोड़ो को आशीर्वाद देते हुए शुभकामनाएं दिया।विवाह मंडप में आचार्य व उपाचार्यों ने मंगल गीतों व वेद मंत्रों के साथ 154 जोड़ों के विवाह की रस्में पूरी कराई।तो काजी द्वारा दर्जनों मुस्लिम जोड़ों का निकाह कराया गया।वही दूसरी तरफ सांस्कृतिक मंच पर लोक कलाकारों के विवाह गीत सहित गारी से पूरा माहौल मंगलमय हो उठा।सामूहिक विवाह में मुख्य अतिथि भाजपा विधायक रामचंद्र यादव,एसडीएम स्वप्निल यादव,बीडीओ मोनिक पाठक व रूदौली बीडीओ अखिलेश गुप्ता सहित प्रशासनिक अमला सामुहिक विवाह में घरातियों की भूमिका में नजर आया।वर पक्षों की खातिरदारी में विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी दौड़ते दिखे।
स्वागत से लेकर सभी रस्म अदायगी निभाने में थानाध्यक्ष नीरज सिंह चौकी प्रभारी प्रदीप यादव व पुलिस के जवान सक्रिय रहे।इस सामूहिक विवाह में हिंदू और मुस्लिम दोनों ही धर्मों के विवाह और निकाह की रस्में एक ही पंडाल के नीचे सम्पन्न हुई।एक ओर विवाह की रस्म वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूरी हुई।तो दूसरी ओर मौलवी ने निकाह की रस्म अदायगी करवाई।खास बात तो यह देखने को मिली कि सामुहिक विवाह में मुख्य अतिथि रामचंद्र यादव को वर वधुओ ने घर का गार्जियन मानकर आशीर्वाद भी लिया।जिसके बाद विधायक श्री यादव ने वर वधुओ की एक साथ विदाई भी किये।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि भाजपा सरकार निचले पायदान को सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है।सबका साथ,सबका विकास के मंत्र को हमारी सरकार ने चरितार्थ किया है।इससे पहले की सरकारों ने गरीब की बात नहीं सुुनी, आज हमारी सरकार श्रमिकों की कन्याओं का कन्यादान कर रही है,पीएम मोदी के नेतृत्व में देश व सीएम योगी के नेतृत्व में प्रदेश बदल रहा है।
भाजपा सरकार का पूरा फोकस गरीबों व किसानों के हित पर है।कार्यक्रम में लोक गायिका पूजा कौशल द्वारा प्रस्तुत बन्नो तेरी अंखिया सुरमे दानी…व बन्ने के नैना जादू बान मैं वारी जाऊ..जैसे मंगल गीतों से सामूहिक शादी समारोह में चार चांद लग गया ।लोक गायिका ने मौजूद लोगों को विवाह गीत ,देश भक्ति गीत ,होली गीत के अलावा अपनी रचनाओं के माध्यम से सरकार की कल्याण कारी योजनाओ की प्रस्तुति प्रशंसनीय रही। वहीं समाज कल्याण विभाग की ओर से शनिवार को मिल्कीपुर के आश्रम पद्धति विद्यालय मुंगीशपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के तीनों विकासखंड अमानीगंज, हैरिंग्टनगंज और मिल्कीपुर से 206 जोड़े दांपत्य परिणय सूत्र में बंधे। मुख्य अतिथि मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा ने विवाह बंधन में बंधे जोड़ों को उपहार भेंट किया। वहीं
पूरा ब्लॉक में संपन्न हुआ सामूहिक विवाह विधायक वेद प्रकाश गुप्ता व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शिवेंद्र सिंह के नेतृत्व में 51 जोड़ों का संपन्न हुआ सामूहिक विवाह नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने सभी नव दंपत्ति जोड़ों को उपहार देकर दिया आशीर्वाद

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button