उत्तर प्रदेशबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़

मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेन्द्र तिवारी जी एवं मा0 सांसद मेनका संजय गाँधी द्वारा पन्त स्पोर्टस स्टेडियम का जीर्णोद्धार एवं आधुनिकीकरण के कार्यों का किया गया शिलान्यास।

 

सुलतानपुर/मा0 सांसद सुलतानपुर मेनका संजय गाँधी की अध्यक्षता में जिला खेल कार्यालय, पन्त स्पोर्टस स्टेडियम सुलतानपुर का जीर्णोंद्धार/आधुनिकीकरण कार्यो का शिलान्यास मुख्य अतिथि मा0 रज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार खेल एवं युवा कल्याण, पंचायती राज (एम0ओ0एस0) उ0प्र0 उपेन्द्र तिवारी जी द्वारा किया गया।

मुख्य अतिथि श्री तिवारी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पन्त स्पोर्टस स्टेडियम सुलतानपुर का जीर्णोंद्धार/आधुनिकीकरण, खेल सुविधाओं के विकास कार्यों के निर्माण हेतु रूपये 483.34 लाख की वित्तीय एवं प्रशासकी स्वीकृति प्रदान की गयी है, जिसमें बहु उद्देशीय हाल, पवेलियन भवन, चेन्जिंग रूम, स्वीमिंग पूल, फिलट्रेशन प्लान्ट, तरण-ताल, वाकिंग ट्रैक, दर्शक दीर्घा आदि का जीर्वोद्धार किया जायेगा। उन्होंने बताया कि बलिया से पहले सुलतानपुर जिले के लिये प्रयास करते हुए यह महात्वाकांक्षी योजना क्रियान्वित की गयी है। उन्होंने खेल निदेशक उत्तर प्रदेश को निर्देशित किया कि स्टेडियम में होने वाले समस्त कार्यों पर पूरी नजर रखें और उत्तम व्यवस्था के पूर्ण करायें। मा0 मंत्री श्री तिवारी ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास के साथ वर्तमान केन्द्र व राज्य की सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जो कार्य हमारे देश में 65 वर्षों में नहीं हुआ था, उस कार्य को मा0 प्रधानमंत्री जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में पूर्ण कराया जा रहा है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही मा0 सांसद मेनका संजय गाँधी जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि जनपद के विकास के इस कड़ी के लिये उत्तर प्रदेश शासन और मा0 मंत्री जी का आभार व्यक्त तथा स्वास्थ्य को प्रमुख निधि के रूप बताया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण तथा स्वास्थ्य से जीवन स्तर सुधारा जा सकता है। उन्होंने जिला क्रीडा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि इस स्टेडियम बाउण्ड्री वाल के किनारे-किनारे अमलतास तथा कचनार के वृक्ष भी लगायें। उन्होंने जनपद के युवक/युवतियों को खेल तथा व्यायाम के मार्ग पर चलकर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दीं। मा0 सांसद द्वारा 04 बच्चियों को शिवांगी सिंह को वेटलिफ्टिंग में, रागिनी मिश्रा को वालीबाल में, नैना सोनी टेबल टेनिस में तथा सोनल तिवारी को हॉकी खेल के लिये शील्ड और शाल देकर सम्मानित किया गया।

जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा भगवान कुश की प्रतिमा भेंटकर मुख्य अतिथि मा0 मंत्री जी एवं सांसद जी का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री भाजपा विजय त्रिपाठी ने किया।
इस अवसर पर खेल निदेशक उ0प्र0 डॉ0 आर0पी0 सिंह, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अयोध्या, जिला क्रीड़ा अधिकारी शीला भट्टाचार्या, पूर्व जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह, पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, सदस्य राज्य महिला आयोग सुमन सिंह, सांसद प्रतिनिधि रंजीत सिंह, प्रीति प्रकाश, आलोक आर्या, सभासद दिनेश चौरसिया, मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी सहित सम्मानित भाजपा पदाधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button