मालगाड़ी के 10 डिब्बे ब्रिज से नीचे गिरे, एक वैगन हवा में लटका

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के जनसंपर्क अधिकारी रामजी लाल मीणा ने बताया कि यह हादसा बिलासपुर-कटनी मार्ग पर वेंकटनगर एवं निगोरा रेलवे स्टेशनों के बीच ऐलान नदी के पास निर्मित पुल के पास करीब तीन बजे दोपहर को हुई. उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना के कारण इस मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए. मीणा ने बताया, ‘‘इस हादसे में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है.’’
उन्होंने कहा कि हादसे के वक्त यह मालगाड़ी बिलासपुर से कोयला लाद कर जबलपुर की ओर जा रही थी. मीणा ने बताया कि घटना की विस्तृत जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं.
मीणा ने बताया कि हादसे के बाद तीसरी लाइन अभी बंद कर दी गई है. इसके अलाबा, दोनों लाइनों पर अनवरत रेल यातायात चल रहा है. जिले के निगौरा रेलवे स्टेशन में माल गाड़ी आलान नदी के पुल पर बने रेलवे पुल से माल गाड़ी हुई दुर्घटना ग्रस्त बिलासपुर अनुपपूर में रेलवे लाइन के बीच तीसरी रेलवे बन रही है. इसी लाइन पर चल रही गाड़ी कोयला लेकर जा रही थी. ये मालगाड़ी बिलासपुर से कटनी जा रही थी.
हादसे के बाद बचाव टीम शहडोल से रवाना हुई है. इसमें एरिया रीजनल मैनेजर शहडोल सहित बचाव दल के अन्य सदस्य शामिल हैं. यात्री ट्रेनों का यातायात प्रभावित नहीं हुआ है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के सीपीआरओ साकेत रंजन ने बताया कि निगौरा के समीप मालगाड़ी के डिब्बे बेपटरी होने के बाद बचाव दल मौके पर पहुंंच गया है. नदी से डिब्बों को निकालने का काम प्रारंभ कर दिया गया है.