मालगाड़ी के नीचे फंसी लड़की की कारपेंटर ने बचाई जान

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक कारपेंटर ने खुद की जान जोखिम में डालकर लड़की की जान बचाई. ये घटना बरखेड़ी इलाके में हुई. लड़की खड़ी मालगाड़ी के नीचे से ट्रैक पार कर रही थी. उसे पता भी नहीं चला और अचानक मालगाड़ी चल दी. गाड़ी के चलते ही लड़की चीखने लगी. उसे गाड़ी के नीचे फंसा देख मौके पर मौजूद कारपेंटर महबूब अपनी जान की परवाह किए बगैर मालगाड़ी के नीचे घुस गए. वह लड़की को पकड़कर पटरियों पर लेट गए.
इस दौरान दोनों के ऊपर से ट्रेन के 26 डिब्बे गुजर गए. बताया जा रहा है कि दोनों पूरी तरह सुरक्षित हैं. घटना 5 फरवरी की है. मानवता की मिसाल पेश करने के लिए स्वयंसेवी संस्था चलाने वाले शोएब हाशमी ने महबूब को सम्मान किया. महबूब के पास मोबाइल नहीं था इसलिए शोएब ने उन्हें मोबाइल गिफ्ट दिया. जानकारी के मुताबिक लड़की के पिता मंडीदीप-भोपाल के बीच बस चलाते हैं.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक कारपेंटर ने खुद की जान जोखिम में डालकर लड़की की जान बचाई. ये घटना बरखेड़ी इलाके में हुई. लड़की खड़ी मालगाड़ी के नीचे से ट्रैक पार कर रही थी. उसे पता भी नहीं चला और अचानक मालगाड़ी चल दी. उसे बचाने वे ट्रेन के नीचे लेट गए.
गौरतलब है कि मोहम्मद महबूब की उम्र 36 साल है. वे अशोक बिहार बैंक कॉलोनी में रहते हैं. वे फर्नीचर बनाने का काम करते हैं. उन्होंने बताया कि 5 फरवरी को रात करीब 8 बजे वे सोनिया कॉलोनी से नमाज पढ़कर कारखाने की तरफ जा रहे थे. इस बीच बरखेड़ी रेलवे फाटक के एक मालगाड़ी आकर रुकी. लोग उसी ट्रेन के नीचे से निकलकर ट्रैक पार करने लगे. अचानक ट्रेन चल दी और उसके नीचे ट्रैक पार कर रही एक लड़की फंस गई. वह मदद के लिए चीखने लगी. उसे देख वे तुरंत ट्रेन की तरफ गए और धीमे चल रही ट्रेन के नीचे घुस गए. उन्होंने अपनी जान की परवाह किए ये कदम उठाया. वे लड़की को लेकर पटरियों पर लेट गए. उनके ऊपर से मालगाड़ी के ट्रेन के 26 डिब्बे गुजर गए.