उत्तराखंड

मार पीट की तहरीर की सच्चाई

हरिव्दार! मार पीट से संबंधित एक लिखित सूचना आशीष पुत्र बीजेंद्र निवासी आन्नेकी हेत्तमपुर ने कोर्ट चौकी में देते हुए स्पष्ट किया कि 29 -08-2020 को करीब 12.45 बजे आशीष, जयपाल अनु,जाति अपने खेत पर थे व सचिन त्यागी अपने अन्य साथियों के साथ खेत पर जे सी बी मशीन लेकर आये व पिलर तोड़ने लगे व ताऊ तथा भाभी के साथ मारपीट करने लगे व छेड़छाड़ की तथा जातिसूचक शब्दो का इस्तेमाल किया व जमीन खाली करने के लिए कहा वहीं दूसरी ओर सचिन त्यागी ने बताया कि हमारी ओर से उस खेत से संबंधित किसी तरह की कोई भी बात चीत या मारपीट जैसी घटना नहीं हुई है जिस खेत में आशीष व जयपाल ने अबैध कब्जा कर रखा है वह पट्टे की भूमि है व पट्टा धारक अपनी जगह चाहता है मेरा किसी तरह का कोई विवाद नहीं है इस सम्बन्ध में चौकी इंचार्ज दिलवर कण्डारी ने बताया कि तहरीर चौकी में आई है व जांच की जा रही है मारपीट की घटना नहीं हुई है क्यों कि पुलिस भी मौके पर थी व किसी को भी झूंठा नहीं फंसाया जा सकता !

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button