main slideअपराधउत्तर प्रदेश

मारपीट एवं महिलाओं संग छेडख़ानी, क्रास मुकदमा

मऊ । घोसी कोतवाली पुलिस ने आबादी एवं रास्ते के विवाद में बुधवार को अमिला क्षेत्र के मुजार बुजुर्ग में हुई मारपीट के बाबत गुरुवार को क्रास मुकदमा दर्ज किया है। एक पक्ष ने महिलाओं संग छेडख़ानी का भी आरोप लगाया है। मुजार बुजुर्ग के हरिश्चंद्र आबादी भूमि पर मकान बनवा रहे हैं। इसके बगल से रास्ता छोड़ा है। रास्ते में विपक्षी फौजदार आदि ने अतिक्रमण कर लिया है। विरोध करने पर फौजदार, सूरजू, वीरेंद्र एवं प्रदीप ने बेचन गोड़, गीता, रेनू एवं सरोज को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। मारपीट के दौरान महिलाओं संग छेडख़ानी किए जाने का आरोप भी है। उधर दूसरे पक्ष के फौजदार ने बेचन, हरिश्चंद्र, बृजेश एवं इनके कुछ रिश्तेदारों द्वारा घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button