नारी व बाल जगत

मामा और चचेरे भाई बने हैवान दो बहनों से रेप

लातूरः महाराष्ट्र के लातूर में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक बेहद घिनौना मामला सामने आया है. यहां 17 और 15 साल की नाबालिग यानी टीनेजर बहनों के साथ रेप करने के आरोप में लड़कियों के परिजनों समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

स्थानीय पुलिस के मुताबिक दोनों बहनों ने मामा के उत्पीड़न से तंग आकर घर छोड़ दिया था. इसके बाद वो अपनी दादी के पास रहने पुणे चली गई थीं. जहां से उन्हें इस साल जुलाई में बचाया गया और शहर के मुरुड स्थित बाल गृह में रखा गया. उन्होंने बताया, ‘दोनों बहनें, मां के घर छोड़कर चले जाने और पिता के नशेड़ी बनने के बाद अपनी दादी के साथ रहती थीं.’

उन्होंने बताया कि उनके मामा और रिश्ते के भाई ने उनके साथ दुष्कर्म किया. बड़ी बहन की उम्र 17 साल है और उसकी इस साल मई में शादी हुई थी लेकिन वह अपना ससुराल छोड़कर वापस आ गई थी. छोटी बहन की उम्र 15 साल है.

सहायक पुलिस निरीक्षक दीपाली गीते ने बताया कि दोनों बहनों ने पांच दिसंबर को MIDC और गेटगांव पुलिस थाने में रेप की शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया. अधिकारी ने बताया कि आरोपियों में बड़ी बहन का पति और परिजन शामिल हैं जिन पर बाल विवाह और रेप की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करने के बाद कार्रवाई करते हुए इस घिनौने काम को करने वाले सभी आरोपियों को धर दबोचा गया.

आपको बताते चलें कि लातूर में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में इजाफा हुआ है. इस बीच हाल ही में रेप के एक और मामले की बात करें तो उदगीर में चेकअप के बहाने एक महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया था. तब अस्पताल के कंपाउंडर पर रेप का आरोप लगा था.

 

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button