मनोरंजन

माधुरी दीक्षित को इस किसिंग सीन पर है पछतावा

पुराने जमाने में बॉलीवुड में इंटिमेट सीन्स पर दर्शक सहज नहीं थे। तब ऐसे सीन आने पर दो फूल, पेड़, पक्षी या आसमान जैसा कुछ दिखा दिया जाता था। वक्त के साथ चीजें बदलीं और लोगों का खुलापन भी। हालांकि किसिंग सीन फिल्मों में आज भी सुर्खी बनते हैं।

फिल्म ‘बॉबी’ से लेकर ‘धूम 2’ तक फिल्मों के किसिंग सीन कई बार कॉन्ट्रोवर्सी क्रिएट कर चुके हैं। ‘मर्डर’ में मल्लिका- इमरान हाशमी के सीन को बॉलीवुड के लंबे किसिंग सीन्स में गिना जाता है।
हैरानी होगी कि 1933 में आई फिल्म ‘नाग की रागिनी’ में पहली हिंदी फिल्म थी जिसमें लंबा स्मूच सीन था। यह किस 4 मिनट लंबा था। सीन देविका रानी और उनके पति हिमांशु राय पर फिल्माया गया था।
ऋषि कपूर की डेब्यू फिल्म बॉबी उस वक्त अपने बोल्ड कॉन्टेंट को लेकर सुर्खियों में रही थी। फिल्म में लीड ऐक्टर्स ऋषि कपूर और डिंपल के बीच लिप-लॉक सीन था। यह सीन खूब सुर्खियों में रहा था।
फिल्म ‘दयावान’ में माधुरी दीक्षित और विनोद खन्ना के बीच फिल्माया किसिंग सीन भी कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी। खबरों के मुताबिक, ‘आज फिर तुम पे प्यार आया है’ गाने में बोल्ड सीन थी। किसिंग सीन के वक्त डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी विनोद खन्ना नहीं रुके थे। रिपोर्ट्स थीं कि माधुरी दीक्षित इस पर नाराज हो गई थीं।
फिल्म मर्डर भी अपने बोल्ड कॉन्टेंट को लेकर सुर्खियों में रही है। इसमें मल्लिका शेरावत और इमरान हाशमी के बीच लंबा किसिंग सीन था
ऐश्वर्या राय बच्चन और रितिक रोशन के बीच फिल्म ‘धूम 2’ किसिंग सीन भी चर्चित रहा है। रिपोर्ट्स थीं कि इस सीन की वजह से ऐश्वर्या का बच्चन परिवार की नाराजगी झेलनी पड़ी थी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button