प्रमुख ख़बरेंमनोरंजनराष्ट्रीय

माधुरी दीक्षित की वेब सीरीज ‘द फेम गेम’ जल्द ही रिलीज;

माधुरी दीक्षित की वेब सीरीज ‘द फेम गेम’ जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। वेब सीरीज में उनके साथ संजय कपूर, मानव कौल, लक्षवीर शरन और मुस्कान जाफरी हैं। सीरीज के कलाकार इन दिनों इसके प्रमोशन में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में सभी कलाकार कपिल शर्मा के शो में पहुंचे। कपिल ने जमकर मस्ती की उनके जोक्स पर सभी हंसते-हंसते लोट-पोट हो गए। ‘द कपिल शर्मा शो‘ का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें एपिसोड की झलक दिखाई गई है। यह एपिसोड आने वाले वीकेंड पर दिखाया जाएगा।

वैलेंटाइन्स डे के खास मौके पर अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘झुंड’ का नया गाना रिलीज;

धक-धक गर्ल ने बढ़ाई धड़कनें

वीडियो की शुरुआत माधुरी के शो में प्रवेश करने से होती है। इस दौरान कपिल शर्मा ‘पहला-पहला प्यार है‘ गाना गाते हैं। माधुरी के साथ फिल्म ‘राजा‘ और ‘मोहब्बत‘ में काम कर चुके एक्टर संजय कपूर से कपिल पूछते हैं कि ‘इतने सालों में उन्होंने माधुरी में क्या बदलाव देखा है?‘ संजय कहते हैं, ‘असल में वो पहले से ज्यादा सुंदर हो गई हैं।‘ कपिल माधुरी को देखते हुए पूछते हैं कि ‘मैम कैसा लगता है जब दाएं-बाएं, आगे-पीछे हर कोई फ्लर्ट ही कर रहा हो? ‘ माधुरी भी मजेदार जवाब देने में पीछे नहीं रहतीं और वह कहती हैं, ‘मुझे डॉ नेने याद आ जाते हैं।‘ उनका यह जवाब सुनकर सभी ठहाके लगाने लगते हैं।

डिजिटल डेब्यू

बता दें कि ‘द फेम गेम‘ के जरिए माधुरी डिजिटल डेब्यू कर रही हैं। यह सीरीज 25 फरवरी से स्ट्रीम होगी। आखिरी बार वह अभिषेक वर्मन की फिल्म ‘कलंक‘ में नजर आई थीं।

कृष्णा ने भी खूब हंसाया

वीडियो में आगे कृष्णा अभिषेक, जैकी श्रॉफ की मिमिक्री करते हुए आते हैं। वहीं चंदन प्रभाकर ‘देवदास‘ में शाहरुख खान के गेटअप में होते हैं। सोनी टीवी ने वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा- ‘इस वीकेंड टीम ‘फेम गेम के कलाकारों के साथ होगा अनलिमिटेड फन और धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित आएंगी बढ़ाने सबके दिल की धड़कन।‘

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button