मनोरंजन

माधुरी का लहंगा लुक्स

माधुरी दीक्षित को बॉलीवुड की धक-धक गर्ल यूं ही नहीं कहा जाता है. माधुरी दीक्षित बेहतरीन डांसर तो हैं हीं, उनके नफ़ासत भरे अंदाज के कायल कई हैं. माधुरी को इंडस्ट्री में 3 दशक से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन उनके फैंस में अभी भी उन्हें लेकर वैसी ही दीवानगी है, जैसी की 90s के दौर में हुआ करती थी. माधुरी दीक्षित की फैन फॉलोइंग अमिताभ बच्चन और रजनीकांत जैसे स्टार्स से भी ज्यादा है. केवल माधुरी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 24 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर हैं. एक्ट्रेस की एक एक झलक भी उनके फैन को क्रेजी करने के लिए काफी है. माधुरी दीक्षित का फैशन और स्टाइल सेन्स भी गज़ब का है. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं माधुरी दीक्षित के कुछ ख़ास लहंगा लुक्स
माधुरी दीक्षित लाइट शेड के इस लाइम ग्रीन लहंगे में गजब ढा रही हैं. लहंगे पर रेशमी धागे की बारीक एम्ब्रायडरी है. एक्ट्रेस ने दुपट्टे को वन साइड करके स्टाइल किया है. क्रिस्टल नेकलेस और इयररिंग्स उनके लुक को काफी अपीलिंग बना रहे हैं. गर्मियों में ये लुक काफी सूदिंग लगेगा. आप महिला संगीत पर ऐसा लहंगा कैरी कर सकती हैं.
अगर आप लहंगे को थोड़ा स्टाइल में कैरी करना चाहती हैं तो माधुरी दीक्षित के इस लुक से इंस्पिरेशन लें. ब्लाउज की जगह वाइट सैटिन शर्ट के साथ लहंगे को स्टाइल करें. शर्ट को ओपन कॉलर रखें और स्टेटमेंट मल्टीलेयर चोकर नेकलेस पहनें. कानों में स्टड पहनें और माधुरी की तरह ही बाजुओं को फोल्ड कर लें. आपका ये लुक वाकई सबका दिल जीत लेगा.

ब्लैक एंड वाइट हमेशा इन ट्रेंड रहता है. माधुरी दीक्षित ने इनमें हेवी एम्ब्रायडरी चोली के साथ सिंपल टाई डाई लहंगा कैरी किया है. दुपट्टा कंट्रास्ट एड कर रहा है. साथ में जूट इयररिंग्स लुक को काफी क्लासी बना रहे हैं.
अगर आपको सिंपल और वाइब्रेंट लुक पसंद है तो आप माधुरी दीक्षित के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं. माधुरी दीक्षित ने इसमें मिरर वर्क और रंगीन रेशमी धागों की एम्ब्रायडरी वाली चोली के साथ वाइब्रेंट यलो कलर का लहंगा कैरी किया है. दुपट्टे पर भी चोली से मैचिंग की एम्ब्रायडरी है. ऑर्गेंजा फैब्रिक लहंगे की खूबसूरती निखार रहा है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button