main slideदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराज्यराष्ट्रीय

मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ : जाने देश में कहा जब्त की गयी 1400 करोड़ की मेफेड्रोन….

मुंबई। मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ : जाने देश में कहा जब्त की गयी 1400 करोड़ की मेफेड्रोन…. मुंबई पुलिस ने पालघर जिले के नालासोपारा में एक दवा निर्माण इकाई पर छापेमारी के बाद 1400 करोड़ रुपये कीमत का 700 किलोग्राम से ज्यादा ‘मेफेड्रोन’ जब्त किया है और इस सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पालघर में 1400 करोड़ रुपये कीमत का 700 किलोग्राम से ज्यादा ‘मेफेड्रोन’ जब्त

एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुंबई अपराध शाखा के मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ (एएनसी) ने इकाई पर छापेमारी की। उन्होंने कहा, ‘‘ विशिष्ट सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई।

मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ: जाने देश में कहा जब्त की गयी 1400 करोड़ की मेफेड्रोन….

एएनसी के एक दल ने परिसर में छापेमारी की और उस दौरान वहां प्रतिबंधित दवा ‘मेफेड्रोन’ बनाए जाने की बात सामने आई।’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘ मुंबई से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक व्यक्ति को नालासोपारा में पकड़ा गया।’’

मनी लान्ड्रिंग मामला : खड़गे ने कहा: कांग्रेस पार्टी को डराने-धमकाने की कोशिश

उन्होंने बताया कि यह हाल के दिनों में शहर की पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की सबसे बड़ी बरामदगी में से एक है। ‘मेफेड्रोन’ को म्याऊ म्याऊ या एमडी भी कहा जाता है। यह राष्ट्रीय स्वापक औषधि एवं मनरू प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत प्रतिबंधित है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button