अंतराष्ट्रीय

मां ने बेटे को दिया ‘राक्षस’ का नाम!

हर मां अपने बच्चे को ऐसा नाम देना चाहती है जिसका थोड़ा भी असर उस पर पड़े तो वो बेहतर इंसान बनने की ओर बढ़े. नाम के मायने शानदार हों, लेकिन एक मां ने अपने बच्चे का ऐसा नाम चुना है जिसे लेकर सोशल प्लेटफॉर्म पर उसकी जमकर खिंचाई हो रही हैं. बच्चे के पैदा होने के साथ सबसे पहले जो ख्याल आता है वो है बच्चे का नाम. उसे किस नाम से पुकारा जाए. ऐसा नाम जो उसे अलग पहचान दिलाए, उसे शिखर पर ले जाए और भी न जाने कितने ख्याल होते हैं मन में, अपने बच्चे के भविष्य और नामकरण को लेकर. इन सब बातों से बेफिक्र एक मां ऐसी भी है जिसे अपने बच्चे का नाम अलग तो चाहिए लेकिन उसका अर्थ अच्छा और पॉज़िटिव हो इससे उन्हें कोई मतलब नहीं. उन्हें तो बस यूनिक नेम चाहिए था सो मिल गया. अब भले ही उसे लेकर बच्चा ताउम्र शर्मिंदा हो, लोग उसे चिढ़ाएं, उसकी खिंचाई करें, मां को कोई फर्क नहीं पड़ता. इंग्लैंड के प्लेमाउथकी रहने वाली मां जोशी किंग ने अपने 7 महीने के बेटे के नाम को लेकर जेरेमी वाइन शो में अपनी पसंद का नाम साझा किया था. जिसके बाद से ही वो ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं. 27 साल की जोशी दो बच्चों की मां हैं. 6 साल की बेटी है और 7 महीने का बेटा. बेटे के नाम को लेकर ही वो चर्चा में हैं. सोशल मीडिया में उनकी जमकर आलोचना हो रही है. जोशी ने अपने बेटे का नाम ‘लूसिफर’ रखा है. इसका मतलब होता है ‘शैतान’. अब आप ही बताइए कोई मां अपने बच्चे को शैतान बुलाने के लिए इतनी उत्साहित कैसे हो सकती है. जोशी कहती हैं कि वो बिल्कुल भी धार्मिक प्रवृत्ति की नहीं हैं लिहाज़ा उन्हें नाम के मतलब में शैतान या देवता होने से कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्हे तो बस अपने बेटे के लिए सबसे यूनिक नाम की तलाश थी जो पूरी हो गई. एक टॉक शो में जोशी ने बेटे का नाम बताया था, लेकिन अपेक्षा के विपरीत उन्हें बहुत सारे नाराजगी भरे कॉल्स का सामना करना पड़ा. बेटे के साथ ऐसा भद्दा मज़ाक करने को लेकर लोगों ने उसे बहुत भला-बुरा कहा. यूज़र्स का कहना है की मां के एक गलत नेम सेलेक्शन की वजह से उसे सारी ज़िंदगी शर्मिंदगी उठानी पड़ेगी. लोग उसकी खिंचाई करेंगे और वो चाहकर भी कुछ नहीं कर पाएगा. लूसिफर को नापसंद करने वालों को पुरानी पीढ़ी और पुराने विचारधारा से जुड़ा मानकर मां जोशी ट्रोलर्स की बजाय उनपर फोकस कर रही हैं जो उनके बेटे के नाम को पसंद कर रहे हैं और उनका साथ दे रहे हैं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button