मनोरंजन

मां के जन्मदिन पर खुलकर नाचे रणवीर

नई दिल्ली: रणवीर सिंह को अगर पावरहाउस कहा जाए तो गलत नहीं होगा. वो जहां भी जाते हैं जोश भर देते हैं. किसी इवेंट में अगर वो गए हैं तो उनकी मौजूदगी साफ पता चल जाती है और जब कोई फंक्शन उनके परिवार से जुड़ा हो तो वो भला उसमें चार-चांद लगाए बिना कैसे रह सकते हैं. हाल ही में एक्टर की मां का जन्मदिन था और इस मौके पर वो शर्ट उतारकर नाचते नजर आए.

हाल ही में एक्टर रणवीर सिंह अपनी मां अंजू भवनानी का जन्मदिन मनाते नजर आए. रेस्तरां के अंदर से बर्थडे पार्टी सेल‍िब्रेशन का एक वीड‍ियो वायरल हो रहा है, जिसमें रणवीर अपनी मां के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में ना सिर्फ रणवीर मस्त होकर डांस कर रहे हैं बल्कि उनकी मां भी एकदम मस्त होकर रणवीर का साथ दे रही हैं.

एक और वायरल वीडियो में रणवीर पत्नी दीपिका के सामने नाचते हुए नजर आ रहे हैं. दीपिका भी रणवीर की इस मस्ती को देख खुश हो रही हैं. रणवीर सिंह का ये अंदाज सबको भा रहा है. इससे पहले रणवीर दीपिका और अपनी मां का हाथ पकड़े नजर आए थे. यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.
वहीं एक और वीडियो में रणवी अपने पिता के साथ डांस कॉम्पटीशन करते नजर आ रहे हैं. रणवीर के पिता का जोश देखकर तो यही लगता है रणवीर बिल्कुल अपने पिता पर गए हैं. एक्टर के पिता जगजीत भवनानी ने उन्हें डांस में कड़ी चुनौती दी और उन्होंने रणवीर के हर स्टेप को फॉलो भी किया. रणवीर का यूं मदमस्त होकर झूमना लोगों को खूब भा रहा है.

बता दें रणवीर की मां अंजू ने 22 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन अपना जन्मदिन सेल‍िब्रेट किया. इस खास ओकेजन में रणवीर और दीप‍िका पादुकोण के पेरेंट्स एक साथ रेस्टोरेंट के बाहर नजर आए. रणवीर की मां अंजू भवनानी ग्रीन आउटफ‍िट में नजर आईं. उन्होंने अपने कपड़ों से मैच करता पोटलीनुमा स्टाइल‍िश क्लच भी लिया था.

रणवीर ने भी इस खास ओकेजन के लिए अपने फैशन में कोई एक्सपेर‍िमेंट नहीं किया. वे व्हाइट टी-शर्ट के ऊपर डेनिम जैकेट और ब्लैक जींस में नजर आए. वहीं दीप‍िका पादुकोण अपनी सास के जन्मदिन पर एकदम अलग लुक में नजर आईं. उन्होंने रेड टॉप के साथ लैदर पैंट्स पहने थे.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button