अपराधउत्तर प्रदेश

मां और उसकी दो बेटियों के षव घर में मिलने से सनसनी

 

फिरोजाबाद । थाना नारखी क्षेत्र के गांव धौंकल में एक मां और उसकी दो बेटियों के षव बंद कमरे में मिलने से सनसनी फैल गयी। तीनों षव पुराने प्रतीत हो रहे है। पुलिस षव को कब्जे में लेकर पोस्टामार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है और मामले की जांच में जुट गयी है। थाना नारखी क्षेत्र के गांव धौंकल निवासी वेदराम के मकान से शनिवार की रात बदबू आयी तो आस पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दरवाजा खोला तो घर मे जमीन पर विमला देवी (62) पत्नी बेदराम जाटव का शव जमीन पर पड़ा मिला जवकि बेदराम की पुत्री रेनू (24) व ममता (26) के शव पंखे पर फंदे से लटके हुए मिले है। तीनो ही शव 5-6 दिन पुराने प्रतीत हो रहे है।

इधर मां बेटी के शव मिलने की सूचना मिलते ही बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, सीओ टूण्डला अभिषेक सिंह व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया है। ग्रामीणों के अनुसार विमला देवी घर पर अकेली रहती है, तथा उनके पति व तीन पुत्र राधेश्याम, शैतान सिंह व प्रत्यंजय आगरा में रहते थे। वह कभी कभार यहां आते रहते है। इस सम्बंध में बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया है कि बंद मकान में महिला का खून से लथपथ शव जमीन पर मिला है जबकि दो पुत्रियों के शव फांसी के फंदे पर मिले है। मामले की जांच कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button