महिला वार्डनों ने किया वृक्षारोपण

गोरखपुर।नागरिक सुरक्षा कोतवाली प्रखण्ड की महिला वार्डनों द्वारा दिवान बाजार स्थित न्यू कालोनी पार्क में वृक्षारोपण का कार्यक्रम स्टाफ अफसर श्रीमती मनौव्वर सुल्ताना के नेतृत्व में आयोजित किया गया। परिसर में महिला वार्डनों द्वारा अशोक ,आम ,नीम ,चम्पा के वृक्ष लगाये गए । वृक्षारोपण के बाद वार्डनों को सम्बोधित करते हुए श्रीमती सुल्ताना ने कहा की कोतवाली प्रखण्ड के डिवीजनल वार्डेन व डिप्टी डिवीजनल वार्डेन के निर्देशन में विश्व पर्यावरण दिवस के दिन से ही प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जा रहा है । उन्होंने कहाकि प्रकृति का सर्वश्रेष्ठ उपहार है वृक्ष। वृक्षो की हरियाली के बिना मानव जीवन की कल्पना करना कठिन है । इन वृक्षो से हमें ऑक्सीजन , छाव व मीठे फल मिलते है । उन्होंने कहा कि वृक्ष पृथ्वी की अमूल्य धरोहर है । वह मूल से लेकर शिखा तक हमारे लिए है , उनकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य है।इसी क्रम में स्टाफ अफसर श्रीमती साधना श्रीवास्तव ने कहाकी वृक्षों को हमें पुत्र के समान स्नेह करना होगा । एवं संकल्पित होकर सभी लोगों को अपने व अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए कम से कम एक वृक्ष लगाना होगा तभी पृथ्वी पर मानव जीवन का जीवन सुरक्षित रह सकेगा । क्योंकि वृक्षों से हमे जीवनदान मिलता है । कार्यक्रम का संचालन व आभार ज्ञापन श्रीमती रागिनी सिंह जायसवाल ने किया । इस दौरान स्टाफ अफसर हताहत श्रीमती साधना श्रीवास्तव, स्टाफ अफसर फायर श्रीमती मनौव्वर सुल्ताना ,श्रीमती रागिनी सिंह जायसवाल ,कु.रिद्धि श्रीवास्तव , कु. रितिका मिश्रा , कु.पायल गुप्ता सहित अनेको महिला वार्डनों की सहभगिता रही।