अंतराष्ट्रीय

महिला ने 1 साल में 22 बच्चों को दिया जन्म!

मास्‍को :आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने एक साल के भीतर 22 बच्चों को जन्म दिया. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि महिला 105 बच्चों की मां बनने की ख्वाहिश रखती है. इस महिला का नाम क्रिस्टिना ओजतुर्क है, जो महज 24 साल की हैं. क्रिस्टिना रूस की राजधानी मास्‍को में रहती हैं.

क्रिस्टिना ने एक साल के भीतर सरोगेसी की मदद से 22 बच्‍चों को जन्‍म दिया है. उनका इंस्‍टाग्राम बायो देखने पर इस बात का पता चलता है कि वह सरोगेसी से 105 बच्‍चे पैदा करना चाहती हैं. अपने बच्‍चों को संभालने के लिए महिला ने अपने घर में 16 आया रखी हुई हैं. इनका एक साल का खर्च करीब 68 लाख रुपये आता है.

बता दें कि क्रिस्टिना के पति गलिप ओजतुर्क रूस के एक होटल व्‍यवसायी हैं. इन दोनों की मुलाकात जॉर्जिया में हुई थी. क्रिस्टिना के पति गलिप रूस के अरबपतियों में गिने जाते हैं. उनकी उम्र 57 साल है. दोनों का पहला बच्‍चा 10 मार्च 2020 को हुआ था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, क्रिस्टीना मार्च 2020 से लेकर अब तक तकरीबन 1 करोड़ 43 लाख रुपए सरोगेसी पर खर्च कर चुकी हैं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button