अपराध

महिला ने साथी पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, मामला दर्ज

 

बलिया । बलिया जिले के भीमपुरा क्षेत्र में 35 वर्षीय महिला ने एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म करने के आरोप में मामला दर्ज कराया है। महिला लंबे समय से युवक के साथ रह रही थी।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि भीमपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली दलित महिला की शिकायत पर सोमवार को नगरा थाना क्षेत्र के खनवर नेवादा निवासी अखिलेश उर्फ पिंटू के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार), (452 बिना अनुमति घर में घुसना, चोट पहुंचाने के लिए हमले की तैयारी), 506 (धमकी देना) तथा अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की सुसंगत धारा के अंतर्गत नामजद मामला दर्ज किया गया।

थानाधिकारी योगेश यादव ने बताया कि महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह दो वर्ष से युवक के साथ रह रही थी और युवक ने उससे विवाह करने का वादा किया था। शिकायत में कहा गया कि युवक ने महिला का यौन शोषण करने के बाद उसने शादी करने से इंकार कर दिया और जान से मारने की धमकी भी दी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button