महिला ने पड़ोसी की चबा डालीं उंगलियां

मैड्रिड: पड़ोसियों में झगड़े आम बात है, लेकिन स्पेन में एक महिला अपनी पड़ोसी से इस कदर नाराज हुई कि उसकी दो उंगलियां ही चबा डालीं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. दरअसल, आरोपी महिला को शक था कि उसकी पड़ोसी जादू-टोना करती है, इसी को लेकर दोनों के बीच पहले बहस और फिर हाथापाई हो गई.
स्पेनिश पुलिस ने बताया कि सविल में रहने वाली 45 वर्षीय महिला को अपनी 48 वर्षीय पड़ोसी पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने पीड़िता की दो उंगलियां अपने दातों से चबाई और फिर उन्हें खा गई. इस पूरी वारदात के समय आरोपी की छह वर्षीय बेटी भी वहीं मौजूद थी.
पुलिस को इस घटना के बारे में आसपास रहने वालों ने सूचित किया था. पुलिस अधिकारी जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि आरोपी महिला पीड़िता की बुरी तरह पिटाई कर रही थी. एक अधिकारी ने कहा, ‘आरोपी महिला को शक था कि पड़ोसी उसके खिलाफ जादूटोना करती है. वो पानी में नमक मिलाकर उसके घर पर छिड़कती थी. इसी को लेकर दोनों में पहले बहस और फिर हाथापाई शुरू हो गई’.
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पड़ोसी पर पहले भारी पत्थर से वार किया फिर उसे नीचे गिराने के बाद उसकी दो उंगलियां अपने दांतों से काटीं और उन्हें खा गई. पीड़ित महिला मूल रूप से कांगो की रहने वाली है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, आरोपी की मानसिक स्थिति की भी जांच कराई जा रही है.