महिला ने टीचर की नौकरी छोड़कर चुना एडल्ट प्रोफेशन !

लॉस एंजिलिस: अमेरिका में एक महिला ने टीचर की नौकरी छोड़कर कमाई के लिए ऐसा रास्ता चुना, जिसे लोग सही नजरिये से नहीं देखते हैं. लेकिन महिला टीचर अब इस काम से हर महीने लाखों रुपये कमाती है और इस काम में उनके पति भी उनका साथ देते हैं.
कर्टनी टिलिया नाम की महिला ने टीचर की नौकरी छोड़कर एडल्ट प्रोफेशन में आने का फैसला किया और आज वह एडल्ट साइट की एक मशहूर स्टार हैं. हालांकि कर्टनी के लिए यह इतना आसान नहीं था और अब उन्होंने अपनी एक कहानी शेयर की है, जब उन्हें और उनके पति को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा.
अमेरिका की रहने वाली कर्टनी टिलिया शुरू से ही मॉडल बनना चाहती थीं, लेकिन शुरुआत में एक टीचर के रूप में काम किया. अपने सपनों को पूरा करने के लिए कर्टनी ने नौकरी छोड़ दी और अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए एडल्ट साइट केवल प्रशंसक पर अपनी फोटोज और वीडियोज पोस्ट करना शुरू किया.
कर्टनी टिलिया एक केवल प्रशंसक अकाउंट चलाती है, जहां फैंस उनकी तस्वीरों और वीडियोज के लिए पैसे देते हैं. इस काम में कर्टनी के पति भी उनका साथ देते हैं. कर्टनी बताती हैं कि वह अपने पति और अन्य महिलाओं के साथ एडल्ट कंटेंट आसानी से बनाती हैं और ऑनलाइन पोस्ट करती हैं.
इनसाइड ओनलीफैंस पॉडकास्ट पर बोलते हुए, कर्टनी ने बताया कि कैसे फिटनेस मॉडलिंग के शुरुआत में उनके पति को एक अजीब स्थिति में ला दिया था. उन्होंने बताया कि जब वह पढ़ा रही थीं, तभी फिटनेस मॉडलिंग की शुरुआत कर दी थी. हालांकि तब उनके स्कूल को इस बारे में बता चला और उन्हें अपने पेज को प्राइवेट रखने के लिए कहा गया. तब मैंने अपने मिडिल नेम से पेज बनाया, ताकि छात्र इसे ढूंढ न सकें और सोशल मीडिया पर कर्टनी लिन के नाम से अकाउंट बनाया.’
इसके बाद कर्टनी टिलिया ने लोकप्रिय मॉडल बनने के लिए अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर फोटो शेयर करना शुरू किया ताकि अपने फैंस बढ़ा सकें, लेकिन इसकी जानकारी उनके स्कूल तक पहुंच गई. इसके बाद स्कूल प्रशासन ने मेरे पति को ऑफिस बुलाया, क्योंकि वे मुझसे इस बारे में बात करने में सहज नहीं थे.’
इन सबके बावजूद कर्टनी टिलिया ने आगे बढ़ने का फैसला किया और वह कहती हैं, ‘मैंने सोचा कि यह उत्साहित करने वाला था.’ इस घटना ने कर्टनी को एक सफल एडलिट मॉडल बनने से नहीं रोका.
उसी पॉडकास्ट एपिसोड में कर्टनी टिलिया ने बताया कि वह एडल्ट कंटेंट बनाकर हर महीने 50 हजार से 1 लाख डॉलर तक कमा लेती हैं. उन्होंने खुलासा किया कि अब तक एक महीने में सबसे ज्यादा 1.1 लाख डॉलर यानी करीब 81.32 लाख रुपये कमाए थे.