खेल

महिला खिलाड़ियों को वित्तीय मदद मुहैया कराये झारखंड सरकार: महिला आयोग

 

नई दिल्ली । राष्ट्रीय महिला आयोग ने झारखंड सरकार से कहा है कि वह उन महिला खिलाड़ियों को वित्तीय मदद मुहैया कराये जिनके बारे में खबरें हैं कि वे खाने-पीने की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में असमर्थ हैं।

खबरों के अनुसार, राज्य की महिला खिलाड़ी रोजाना 175 रुपये पाने की हकदार हैं, लेकिन ये राशि नहीं मिलने से कई खिलाड़ी फिट रहने के लिए पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रही हैं।

महिला आयोग ने एक बयान में कहा कि झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को पत्र भेजकर कहा गया है कि महिला खिलाड़ियों को वित्तीय मदद दी जाए।

आयोग ने पत्र में हॉकी खिलाड़ी दीप्ति कुल्लू का उदाहरण देते हुए कहा कि वित्तीय दिक्कतों के कारण वह पिछले 17 महीनों से चावल और नमक खाने को मजबूर हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button